कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 2 कब आने वाला ?

हर शनिवार जब अपना शो आए. तो आगे कपिल जोड़ते हुए कहता है, तो लोग कहें कि आज शनिवार नहीं फनीवार है. इसके बाद सभी हामी भरते हैं और कपिल शर्मा अनाउंस करते हैं कि  21 सितंबर से नई सीरीज शुरू हो रहे हैं.  प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, फन से आपके शनिवार को फनीवार बनाने हम आ रहे हैं 21 सितंबर से. तैयार हो जाइए द ग्रेट इंडियन कपिल शो हर फनीवार सिर्फ नेटफ्लिक्स पर. इसे देखते ही फैंस ने रिएक्शन शेयर किया है और एक्साइटमेंट जाहिर की है. 

Sep 13, 2024 - 16:06
कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 2 कब आने वाला ?

कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सीजन 2 कब आने वाला है? इसके बारे में जानने के लिए फैंस को बेसब्री से इंतजार है. वहीं हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया था, जिसमें सीजन 2 के जल्द आने की बात कही थी. लेकिन अब लेटेस्ट प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें कपिल शर्मा और उनकी टीम ने अपकमिंग सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है और मजेदार अंदाज में बताया है कि किस दिन द ग्रेट इंडियन कपिल शो का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर दर्शकों को देखने का मिलेगा. नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए नए प्रोमो की शुरूआत कपिल शर्मा, कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरण सिंह की एक टेबल पर मीटिंग पर होती है. वहीं कपिल कहता है, सुबह से 10 डोसे खा लिए तुम लोगों ने कोई आइडिया है की नहीं. 
आगे कीकू जवाब में कहते हैं, नहीं आ रहे आइडियाज कुछ. अर्चना बीच में कहती हैं, हर शनिवार जब अपना शो आए. तो आगे कपिल जोड़ते हुए कहता है, तो लोग कहें कि आज शनिवार नहीं फनीवार है. इसके बाद सभी हामी भरते हैं और कपिल शर्मा अनाउंस करते हैं कि  21 सितंबर से नई सीरीज शुरू हो रहे हैं.  प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, फन से आपके शनिवार को फनीवार बनाने हम आ रहे हैं 21 सितंबर से. तैयार हो जाइए द ग्रेट इंडियन कपिल शो हर फनीवार सिर्फ नेटफ्लिक्स पर. इसे देखते ही फैंस ने रिएक्शन शेयर किया है और एक्साइटमेंट जाहिर की है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow