स्लो पिच के कारण हुई इंग्लैंड कके खिलाफ टी20 मैच में टीम इंडिया की हार

भारतीय टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी थी. इस वक्त पिच स्लो हुई और रन नहीं बन सके. टीम इंडिया 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 145 रन ही बना सकी. जबकि इंग्लैंड ने 171 रन बनाए थे.

Jan 29, 2025 - 18:10
स्लो पिच के कारण हुई इंग्लैंड कके खिलाफ टी20 मैच में टीम इंडिया की हार

वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के घातक गेंदबाज हैं और वे कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. वरुण ने भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले गए मैच के दौरान 5 विकेट झटके. हालांकि फिर भी भारत को हार का सामना करना पड़ा. वरुण ने टीम इंडिया की हार का अहम कारण बताया. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की पारी के दौरान पिच स्लो हो गई थी. इससे रन बनने में काफी दिक्कत हुई.टीम इंडिया के बल्लेबाज राजकोट में कुछ खास नहीं कर पाए. वरुण चक्रवर्ती ने भारत की हार पर प्रतिक्रिया दी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक वरुण ने कहा, ''मेरा आंकलन यह है कि दूसरी पारी में पिच स्लो हो गई थी. हमें लगा था कि ओस खत्म हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसका उन्हें (इंग्लैंड क्रिकेट टीम) फायदा मिल गया. आदिल रशीद को पता है कि कब और कैसे गेंदबाजी करनी है. उन्होंने इस पर पूरा नियंत्रण रखा.'' दरअसल टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया था. उसके लिए पिछले दो मैचों में यह फैसला सही साबित हुआ. लेकिन राजकोट में काम न आ सका. भारतीय टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी थी. इस वक्त पिच स्लो हुई और रन नहीं बन सके. टीम इंडिया 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान के साथ 145 रन ही बना सकी. जबकि इंग्लैंड ने 171 रन बनाए थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow