विराट ने कहा, ''मैं बहुत भाग्यशाली हूं. आईसीसी के चार टूर्नामेंट्स को जीतना वाकई ईश्वर का वरदान है.''

उन्होंने इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक लगाया.भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. विराट ने इस हार का भी जिक्र किया. टेलीग्राफ की एक खबर के मुताबिक विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कहा, ''हमें चैंपियंस ट्रॉफी जीते हुए काफी साल हो गए थे. अब इस फॉर्मेट में खिताब जीतना वाकई अच्छा रहा. हमारा यही लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी कठिन रहा. हमने वापसी के बाद अब बड़ा टूर्नामेंट जीता है. इससे आत्मविश्वास बढ़ गया है.'' 

Mar 10, 2025 - 15:10
विराट ने कहा, ''मैं बहुत भाग्यशाली हूं. आईसीसी के चार टूर्नामेंट्स को जीतना वाकई ईश्वर का वरदान है.''

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. टीम इंडिया ने फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड को हरा दिया. भारत की यह जीत विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी अहम रही. कोहली ने टीम इंडिया की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. उन्होंने भारत की जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है.  विराट ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए थे. लेकिन कोहली फाइनल में कुछ खास नहीं कर सके. वे महज 1 रन बनाकर आउट हुए. अगर विराट का ओवर ऑल परफॉर्मेंस देखें तो वह शानदार रहा. कोहली ने टूर्नामेंट के पांच मैचों में 218 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान एक शतक और एक अर्धशतक लगाया.भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. विराट ने इस हार का भी जिक्र किया. टेलीग्राफ की एक खबर के मुताबिक विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद कहा, ''हमें चैंपियंस ट्रॉफी जीते हुए काफी साल हो गए थे. अब इस फॉर्मेट में खिताब जीतना वाकई अच्छा रहा. हमारा यही लक्ष्य था. ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी कठिन रहा. हमने वापसी के बाद अब बड़ा टूर्नामेंट जीता है. इससे आत्मविश्वास बढ़ गया है.'' 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow