Desh Web Story

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडोे को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी! अगर देश नही संभलता तो अमेरिका में विलय कर लो!

कनाडा के शरणार्थियों और आप्रवासियों के प्रति उदार नीति को ट्रंप ने आलोचना की है. ट्रंप का मानना है कि कनाडा की आव्रजन नीति अमेरिका की सीमा सुरक्षा को कमजोर कर सकती है. वहीं, कनाडा आप्रवासन को अपनी राष्ट्रीय पहचान का हिस्सा मानता है. जस्टिन ट्रूडो ने हमेशा आप्रवासन और मानवाधिकारों के लिए मजबूत पक्ष लिया है. ट्रंप के इस बयान को कनाडा की संप्रभुता पर हमला माना जा रहा है.

पूरी कहानी पढ़ें
होना चाहते थे पहले भाजपा में शामिल लेकिन अब थामी शिक्षाविद अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी की झाडू! दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट हुआ पक्का

अवध ओझा के आप में शामिल होने से देश की शिक्षा मजबूत होगी. केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षा का सबसे बड़ा महत्व है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की कोशिश रहती है कि भ्रष्टाचार निरोधक, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे लोगों को राजनीति में लाया जाए. होना चाहते थे पहले भाजपा में शामिल लेकिन अब थामी शिक्षाविद अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी की झाडू! दिल्ली विधानसभा चुनाव में टिकट हुआ पक्का 

पूरी कहानी पढ़ें
रूस ने किया यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से अटैक! यूक्रेन में बत्ती गुल, छाया अंधेरा! 

न महत्‍वपूर्ण सरकारी संस्‍थानों पर रूस हाइपरसोनिक मिसाइलों द्वारा हमले कर सकता है. जाहिर है इससे रूस को यूक्रेन का मनोबल तोड़ने में मदद मिलेगी क्‍योंकि हाल ही में हुए रूस द्वारा हाइपरसोनिक मिसाइलों के पहली बार इस्‍तेमाल के बाद यूक्रेन ने अपनी संसद बंद कर दी थी. साथ ही सांसदों से कहा था कि वे कीव से दूर रहें और अपने परिवारों को भी दूर रखें.

पूरी कहानी पढ़ें
क्या नरेंद्र मोदी- अमित शाह से मुक्ति की चाहत, सीटों को लेकर धींगामुश्ती, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने के मकसद के अलावा इंडिया गठबंधन के पास कोई ठोस वजहें हैं साथ रहने के लिए?

लेकिन सत्ता पक्ष के लिए कोई गठबंधन कोई निर्णायक चुनौती पेश नहीं कर पाएगा। महाराष्ट्र का चुनाव नतीजा आने के बाद गठबंधन के अंदर की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस आलोचना के केंद्र में आई है, तो उसकी भी ठोस वजहें हैं। बड़ी पार्टी होने का सिर्फ लाभ नहीं होता, बल्कि जिम्मेदारियां भी होती हैं, इसे अब भी कांग्रेस नेतृत्व नहीं समझ पाया, तो पार्टी की भूमिका पर सवाल गहराते जाएंगे। वैसे अपनी-अपनी भूमिका से जुड़ा सवाल गठबंधन में शामिल सभी दलों के सामने है।

पूरी कहानी पढ़ें
प्रदूषण के कारण बंद दिल्ली के स्कूल फिलहाल रहेंगे बंद! चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं!

, GRAP 2 के स्टेज पर थे लेकिन आज अब तक AQI लगभग 324 है। एश्वर्या भाटी ने कोर्ट को बताया कि स्कूलों के लिए फिजिकल क्लासेज पर रोक जारी है। एनसीआर में गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर के लिए सभी फिजिकल क्लासेज बंद कर दी गई हैं। प्रदूषण के कारण बंद दिल्ली के स्कूल फिलहाल रहेंगे बंद! चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं!

पूरी कहानी पढ़ें
उद्धव ठाकरे की शिवसेना से बहुत अलग थी बाला साहेब की शिवसेना! अब हिंदु नही मुसलमानों की वोट भी चाहिए सरकार बनाने के लिए 

सामना में शिव सेना नेता संजय राउत ने लिखा था, “जब तक मुसलमानों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जाता रहेगा, उनका कोई भविष्य नहीं है. यही कारण है कि बाल ठाकरे ने मांग की थी कि मुसलमानों के वोटिंग अधिकार छीन लिए जाएं. जिस दिन मुसलमानों के वोटिंग अधिकार छीन लिए जाएंगे, उस दिन 'धर्मनिरपेक्ष' होने का दावा करने वाले लोगों का मुखौटा उजागर हो जाएगा.” उद्धव ठाकरे की शिवसेना से बहुत अलग थी बाला साहेब की शिवसेना! अब हिंदु नही मुसलमानों की वोट भी चाहिए सरकार बनाने के लिए 

पूरी कहानी पढ़ें
  गुयाना की संसद को संबोधित करते ही पीएम मोदी बन जाएंगे विदेशी संसदों में सबसे ज्यादा बार भाषण देने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री

इंदिरा गांधी ने विदेशी संसदों को चार बार संबोधित किया था, जबकि जवाहरलाल नेहरू ने तीन बार. राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी ने दो बार ऐसे भाषण दिए, वहीं मोरारजी देसाई और पीवी नरसिम्हा राव ने केवल एक बार किसी विदेशी संसद को संबोधित किया. गुयाना की संसद को संबोधित करते ही पीएम मोदी बन जाएंगे विदेशी संसदों में सबसे ज्यादा बार भाषण देने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री

पूरी कहानी पढ़ें
हर साल की तरह फिर रोना शुरू हुआ आम आदमी पार्टी का! भाजपा शासित प्रदेशो पर लगाए पराली जलाने का आरोप 

। यह आँकड़े हमारे नहीं बल्कि केंद्र की BJP सरकार के ही हैं। जब पंजाब सरकार पराली जलाने की घटनाएँ कम कर सकती है तो केंद्र की बीजेपी सरकार क्यों नहीं कर सकती है?  केंद्र सरकार कोई काम ना करने की बजाय राजनीति कर रही है और पूरे उत्तर भारत को Medical Emergency की तरफ़ धकेल रही है। 

पूरी कहानी पढ़ें
पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी कोविड-19 महामारी के दौरान कैरेबियाई द्वीप देश डोमिनिका की मदद! अब मिलेगा पीएम को सर्वोच्च सम्मान

इसकी वजह से कैरेबिया ने न सिर्फ अपने नागरिकों की जान बचाई. वहीं कैरेबयन पड़ोसी की भी मदद की थी.  पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी कोविड-19 महामारी के दौरान कैरेबियाई द्वीप देश डोमिनिका की मदद! अब मिलेगा पीएम को सर्वोच्च सम्मान

पूरी कहानी पढ़ें
एनडीटीवी के पूर्व मालिकों प्रणव रॉय और राधिका रॉय को सीबीआई ने क्लीन चिट तो दी! लेकिन क्या प्रणव रॉय और राधिका रॉय की बनाई गई इज्जत वापस लौटा पाएगी

यह मामला 2017 में शुरू हुआ था जब सीबीआई ने क्वांटम सिक्योरिटीज लिमिटेड के संजय दत्त नामक एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि रॉय से जुड़े आरआरपीआर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने सार्वजनिक खुली पेशकश के माध्यम से एनडीटीवी में 20% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए इंडिया बुल्स प्राइवेट लिमिटेड से 500 करोड़ रुपये का ऋण लिया था। एफआईआर के अनुसार, आरआरपीआर होल्डिंग्स ने इंडिया बुल्स से ऋण चुकाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक से 19% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 375 करोड़ रुपये का ऋण (जिसमें से 350 करोड़ रुपये वितरित) लिया।

पूरी कहानी पढ़ें