एमबीबीएस में लगभग 18,000 दाखिले कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश! NRI कैंडिडेट्स भी शामिल

NRI के दूतावास के दस्तावेज और फर्जी वंशावली जैसे दस्तावेजों को तैयार करने के लिए एजेंटों को पैसे दिए थे। ज्यादातर मामलों में, एजेंटों और मेडिकल कॉलेजों ने कई कैंडिडेट्स के लिए एक ही तरह के डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया था। सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस रैकेट में कुछ असली NRI कैंडिडेट्स भी शामिल थे। इन उम्मीदवारों को उनका नाम इस्तेमाल किए जाने के बदले में एजेंटों ने पैसे दिए थे।

Aug 25, 2025 - 18:51
एमबीबीएस में लगभग 18,000 दाखिले कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश!  NRI कैंडिडेट्स भी शामिल

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन में घोटाले का पर्दाफाश किया है। ईडी ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है जो NRI कोटे के तहत छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करता था। जांच में सबसे हैरान कर देने वाला खुलासा ये भी हुआ है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करने वाले छात्रों को एमबीबीएस पाठ्यक्रम में लगभग 18,000 दाखिले दिए हैं। ये खुलासा विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावासों की सहायता से की गई जांच में हुआ है। ED की ओर से की गई जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों ने NRI के दूतावास के दस्तावेज और फर्जी वंशावली जैसे दस्तावेजों को तैयार करने के लिए एजेंटों को पैसे दिए थे। ज्यादातर मामलों में, एजेंटों और मेडिकल कॉलेजों ने कई कैंडिडेट्स के लिए एक ही तरह के डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल किया था। सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस रैकेट में कुछ असली NRI कैंडिडेट्स भी शामिल थे। इन उम्मीदवारों को उनका नाम इस्तेमाल किए जाने के बदले में एजेंटों ने पैसे दिए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow