अनन्या की कॉल मी बे' का सीजन 1 के एपिसोड्स लीक
बता दें, वैसे तो अनन्या की फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं. लेकिन ये अनन्या की पहली डेब्यू वेब सीरीज है. इस सीरीज से अनन्या पांडे ने ओटीटी पर वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा है. Collin D'Cunha ने 'कॉल मी बे' को डायरेक्ट किया है, वहीं इस सीरीज को धर्मा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. सीरीज में अनन्या पांडे के अलावा विहान समात, वीर दास, वरुण सूद, लिजा मिश्रा, निहारिका लायरा जैसे कलाकारों ने भी शानदार काम किया है.
कॉल मी बे' का सीजन 1 प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया है, जिसे फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं. लेकिन हैरान कर देने वाली बात सामने आई है कि इस सीरीज के एपिसोड्स लीक हो गए है. फैंस को पूरी सीरीज आसानी ऑनलाइन अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर बिल्कुल फ्री में देखने को मिल रही है. बता दें, फ्री में किसी फिल्म या सीरीज को ऐसे डाउनलोड करना गैरकानूनी होता है. ये पायरेसी एक गैरकानूनी और गैर-जमानती अपराध की कैटेगरी में आता है. एक फिल्म या सीरीज को बनाने में कई लोगों की मेहनत होती है, ऐसे में इसे ओरिजनल प्लेटफॉर्म पर जाकर ही देखना चाहिए.
बता दें, वैसे तो अनन्या की फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं. लेकिन ये अनन्या की पहली डेब्यू वेब सीरीज है. इस सीरीज से अनन्या पांडे ने ओटीटी पर वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा है. Collin D'Cunha ने 'कॉल मी बे' को डायरेक्ट किया है, वहीं इस सीरीज को धर्मा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है. सीरीज में अनन्या पांडे के अलावा विहान समात, वीर दास, वरुण सूद, लिजा मिश्रा, निहारिका लायरा जैसे कलाकारों ने भी शानदार काम किया है.
What's Your Reaction?