राजस्थान के भूकिया व जगपुरा की जमीन में करीब 113.52 मिलियन टन स्वर्ण अयस्क
इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी सोना निकाला जा रहा है। अकेले राजस्थान में देश का करीब 25 प्रतिशत स्वर्ण भंडार है।
भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने बांसवाड़ा के भूकिया व जगपुरा क्षेत्र में तांबे की खोज के लिए सर्वे किया तो उस दौरान यहां पहली बार सोने की उपस्थिति के संकेत मिले। सोने के अलावा कॉपर, निकल और कोबाल्ट आदि खनिज की भी जानकारी हुई।
भूकिया व जगपुरा के भूगर्भ में करीब 113.52 मिलियन टन स्वर्ण अयस्क में सोने के धातु की मात्रा 222.39 टन आंकी गई है। यहां स्वर्ण अयस्क के खनन के दौरान एक मोटे अनुमान के अनुसार एक लाख, 74 हजार टन से अधिक कॉपर, 9700 टन से अधिक निकल और 13500 टन से अधिक कोबाल्ट खनिज प्राप्त होगा।उल्लेखनीय है कि देश में सोने के सबसे ज्यादा भंडार कर्नाटक में हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में भी सोना निकाला जा रहा है। अकेले राजस्थान में देश का करीब 25 प्रतिशत स्वर्ण भंडार है।
What's Your Reaction?