Bollywood Web Story
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' ने सिर्फ 6 दिनों में किया छप्पर फाड़ कलेक्शन! 600 करोड़ रूपए से भी ज्यादा की कमाई कर स्त्री2 को भी पछाड़ा!
दूसरे दिन अल्लू अर्जुन की फिल्म का कलेक्शन 93.8 करोड़, तीसरे दिन 119.25 करोड़ और चौथ दिन 141.05 करोड़ रुपए रहा. पांचवें दिन 'पुष्पा 2: द रूल' ने 64.45 करोड़ रुपए कमा लिए थे. वहीं अब छठे दिन फिल्म ने अब तक (3 बजकर 30 मिनट तक) 15.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
शाहरुख खान की फिल्म के सेट पर चाय वाले को इज्जत मिलती थी लेकिन एक सिंगर को नही-अभिजीत भट्टाचार्य
शाहरुख खान अब एक इंसान नहीं रहे बल्कि वह अब बड़े कलाकार भी हैं. शायद उन्हें भी नहीं पता कि वो किस मुकाम पर हैं, तो मैं क्यों उनसे उम्मीद रखूं? उन्होंने आगे कहा कि मैं आज भी वही इंसान हूं, जो मैं था. हालांकि मैं अपने तरीके से आगे बढ़ रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि वो भी 60 के दशक में हैं और मैं भी उसी का हूं, तो किसी को माफी मांगने की जरूरत नहीं है.शाहरुख खान की फिल्म के सेट पर चाय वाले को इज्जत मिलती थी लेकिन एक सिंगर को नही-अभिजीत भट्टाचार्य
मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी साल में 2025 में किया अपने फिल्मी करियर से रिटायरमेंट का ऐलान
मुझे ठीक से नहीं पता, लेकिन ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की रिलीज से पहले से ही वह थोड़े परेशान लग रहे थे. दैनिक भास्कर के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि उन्हें वॉट्सऐप और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने बताया था कि कुछ लोग इन प्लेटफॉर्म के जरिए उनके 9 महीने के बच्चे का नाम भी बीच में ला रहे हैं और वह अपने बच्चे की सुरक्षा को लेकर भी काफी चिंतित हैं. मशहूर एक्टर विक्रांत मैसी साल में 2025 में किया अपने फिल्मी करियर से रिटायरमेंट का ऐलान
अनन्या पांडे एक्टर कहा कि लड़कों को लड़कियों की पॉपुलरिटी हजम नहीं होती। मेरा रिश्ता टूटने में भी ये एक बड़ा कारण था।
अगर मैं किसी रिश्ते में हूं तो मैं इसे सुलझाने और इसे सुलझाने के लिए सब कुछ करूंगा। मैं लोगों में बेस्ट देखती हूं और अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हूं। एक रिश्ते में अपना सब कुछ देती हूं लेकिन मैं अपने साथी से भी यही उम्मीद करती हूं। मेरे लिए आधे-अधूरे मन से काम नहीं चलता। अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो आपको वफादारी और सम्मान दिखाना होगा। अनन्या पांडे एक्टर कहा कि लड़कों को लड़कियों की पॉपुलरिटी हजम नहीं होती। मेरा रिश्ता टूटने में भी ये एक बड़ा कारण था।
बाहर का कुछ नही खाती नोरा फतेही! तभी मचाती है अपने फिगर से तबाही
वहीं, डिनर में उन्हें मैश पोटैटो, ब्रोकली, चिकन और दाल आदि खाना खूब पसंद करती हैं.यही नहीं इसके साथ-साथ वे पर्याप्त मात्रा में पानी और भरपूर नींद भी लेती हैं. नोरा लंच में चिकन, ताजी सब्जियां और चावल खाती हैं. वहीं, डिनर में उन्हें मैश पोटैटो, ब्रोकली, चिकन और दाल आदि खाना खूब पसंद करती हैं.यही नहीं इसके साथ-साथ वे पर्याप्त मात्रा में पानी और भरपूर नींद भी लेती हैं. बाहर का कुछ नही खाती नोरा फतेही! तभी मचाती है अपने फिगर से तबाही
बॉलीवुड़ भी सियासत की राह पर! जहां-जहां भाजपा की सरकार वहां-वहां फिल्म “The Sabarmati रिपोर्ट” टैक्स फ्री हुई
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जहां इस फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री किया है वही आज शाम 7:00 बजे मंत्रियों के साथ वे इस फिल्म को देखेंगे भी और विधायक, सांसदों से भी इस फिल्म को देखने के लिए कहेंगे। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सज्जन सिंह वर्मा इस पर प्रश्न खड़े कर रहे हैं। बॉलीवुड़ भी सियासत की राह पर! जहां-जहां भाजपा की सरकार वहां-वहां फिल्म “The Sabarmati रिपोर्ट” टैक्स फ्री हुई
दमदार एक्टिंग और लुक के बाद भी क्यों राजेश खन्ना से लेकर गोविंदा जैसे कलाकार नही बन बॉलीवुड के बादशाह!
मस्त अंदाज, कमाल के डांसर गोविंदा के करियर का सूरज भी उनकी लापरवाही की वजह से अस्त हो गया. कहा जाता है कि गोविंदा शुरुआत में टाइम के एकदम पंक्चुअल थे और हर काम समय से करते थे. मगर तेजी से मिल रही सफलता के साथ उनका करियर एक अलग मोड़ पर आ गया, जहां सफलता की रोशनी कतई नहीं थी. 90 के दशक में उन्होंने कई शानदार कहानी वाली फिल्में अपने दर्शकों को दी है. दमदार एक्टिंग और लुक के बाद भी क्यों राजेश खन्ना से लेकर गोविंदा जैसे कलाकार नही बन बॉलीवुड के बादशाह!
जब शाहरूख खान ने अबु सलेम की धमकियों से तंग आकर बोल दिया था कि ‘तुम मुझे गोली मार दो’.
हालांकि ये मामला यहां भी शांत नहीं हुआ. इसके बाद अबू सलेम बार-बार एक्टर को फोन करने लगा और फिल्मों को लेकर सलाह भी देता था. ऐसे में एक बार शाहरुख इस कदर गुस्सा हो गए कि वो अबू सलेम पर भड़क गए.शाहरुख खान ने कहा कि आप किसको शूट करें ये मैं आपको नहीं बताता. तुम चाहे गोली मार दो. लेकिन अच्छा यही होगा कि आप भी फिल्मों पर मुझे सलाह ना दें. बता दें कि इस किस्से का जिक्र शाहरुख खान की किताब ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ में किया गया है.
मेरी लाइफ का सपना है कि कोई कहे कि एक्शन, और फिर मैं मर जाऊं - शाहरुख खान
शाहरुख खान को लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला है. जहां पर उनसे पूछा गया क्या वह हमेशा एक्टिंग करना चाहेंगे. उन्होंने सिर हिलाया और जवाब दिया, 'क्या मैं हमेशा एक्टिंग करूंगा? ? हाँ, जब तक मैं मर नहीं जाता, मेरी लाइफ का सपना है कि कोई कहे कि एक्शन, और फिर मैं मर जाऊं. वे कहते हैं कट, और फिर मैं उठता नहीं. 'अब यह खत्म हो गया, प्लीज?' मैंने कहा, 'नहीं, जब तक आप सभी यह नहीं कहते कि यह ठीक है, आप सभी यह नहीं कहते कि यह मेरे लिए ठीक है. हां, मैं हमेशा एक्टिंग करना पसंद करूंगा.'
श्रद्धा कपूर रोको अपने पापा शक्ति कपूर को! अब पोता-पोती खिलाने की उम्र में ये क्या गुल खिला रहे हैं?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्रद्धा कपूर के पापा शक्ति कपूर बिग बॉस फेम और डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) संग डांस करते दिखाई दे रहें हैं. गोरी नागोरी इस दौरान शक्ति कपूर के गोद में बैठती दिखीं, और उनके क्लोज जाते भी नजर आई. गोरी नागोरी और शक्ति कपूर का ये सेंसेशनल वीडियो देख लोग भड़क रहे हैं. एक यजूर ने लिखा- 'श्रद्धा इंतजार कर रही होगी बापू का' एक अन्या ने लिखा, 'बस यही आइटम सॉन्ग देखना बाकी रह गया था.' एक ने लिखा,'श्रद्धा कपूर रोको इनको