दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप की पहली लिस्ट में दिखाई दी केजरीवाल की रणनीति! कांग्रेस और भाजपा के बागियों को टिकट

सीलमपुर से जुबैर चौधरी (Zubair Chaudhary), सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, रोहतास नगर से सरिता सिंह (Sarita Singh) को मौका दिया है. अब तकनीकि रूप से इन 11 नेताओं के पास चुनाव प्रचार के लिए भरपूर टाइम मिला है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप की पहली लिस्ट में दिखाई दी केजरीवाल की रणनीति! कांग्रेस और भाजपा के बागियों को टिकट

Nov 21, 2024 - 16:39
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप की पहली लिस्ट में दिखाई दी केजरीवाल की रणनीति! कांग्रेस और भाजपा के बागियों को टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी हो गई है. आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं की एक अहम बैठक के बाद इन उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया. पहली सूची में आप पार्टी ने 11 उम्मीदवारों को मौका दिया है. इस लिस्ट में शामिल प्रमुख नामों की बात करें तो आप ने बीजेपी-कांग्रेस से आए नेताओं को भी टिकट दिया है. AAP ने बदरपुर से राम सिंह नेता (Ram Singh Netaji) जी को अपना कैंडिडेट बनाया है. पहली सूची में बीजेपी-कांग्रेस दोनों को झटका
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जो पहली लिस्ट जारी की है, उसमें नामों की बात करें तो अनिल झा (Anil Jha), वीर सिंह धींगान (Veer Singh Dhingan) का भी नाम सूची में शामिल है. ये नेता हाल ही में आप में शामिल हुए हैं. दरअसल पहली लिस्ट में जिन 11 कैंडिडेट्स को तमाम दिगग्जों से पहले मौका मिला है उनमें से 6 बीजेपी-कांग्रेस छोड़कर आए थे. आम आदमी पार्टी के 11 कैंडिडेट्स वाली पहली लिस्ट में एक महिला कैंडिडेट को भी जगह मिली है. इस सूची में लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी (BB Tyagi), विश्वास नगर से दीपक सिंघला, मटियाला से सोमेश शौकीन (Somesh Shaukeen), घोंडा से AAP के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गौरव शर्मा (​Gaurav Sharma), करावल नगर से मनोज त्यागी (Manoj Tyagi), छतरपुर से ब्रम्ह सिंह तंवर (Brahm Singh Tanwar), सीलमपुर से जुबैर चौधरी (Zubair Chaudhary), सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, रोहतास नगर से सरिता सिंह (Sarita Singh) को मौका दिया है. अब तकनीकि रूप से इन 11 नेताओं के पास चुनाव प्रचार के लिए भरपूर टाइम मिला है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप की पहली लिस्ट में दिखाई दी केजरीवाल की रणनीति! कांग्रेस और भाजपा के बागियों को टिकट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow