सेल्फी के बहाने पत्नी ने पति को दिया नदी में धक्का! लोगो ने बचाई पति का जान

तातप्पा अपनी पत्नी को मुहर्रम की छुट्टी के बाद उसके मायके से वापस लाने गए थे. वापसी के दौरान पत्नी ने गुरजापुर बैराज के पास कृष्णा नदी पर बने पुल पर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल रोकी ताकि कुछ तस्वीरें और सेल्फी ले सकें. उनकी पत्नी ने उन्हें पुल के किनारे खड़े होकर फोटो खींचने के लिए कहा. जैसे ही वह नदी की ओर मुंह करके खड़े हुए, उनकी पत्नी ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह नदी में गिर गया. 

Jul 14, 2025 - 17:45
सेल्फी के बहाने पत्नी ने पति को दिया नदी में धक्का! लोगो ने बचाई पति का जान

कर्नाटक के रायचूर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर कृष्णा नदी में धक्का देने का आरोप लगाया. यह घटना (12 जुलाई) को रायचूर के कदलूर गांव के पास गुरजापुर बैराज के निकट हुई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें स्थानीय लोग एक व्यक्ति को नदी से रस्सी की मदद से बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. पीड़ित युवक तातप्पा, शाक्तिनगर के MCC लेबर कॉलानी का रहने वाला है. युवक ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि उसकी शादी 18 अप्रैल 2025 को गद्देम्मा नाम की लड़की से हुई थी. लड़की रायपुर जिले के देवरा गड्डी गांव की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि तातप्पा अपनी पत्नी को मुहर्रम की छुट्टी के बाद उसके मायके से वापस लाने गए थे. वापसी के दौरान पत्नी ने गुरजापुर बैराज के पास कृष्णा नदी पर बने पुल पर उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल रोकी ताकि कुछ तस्वीरें और सेल्फी ले सकें. उनकी पत्नी ने उन्हें पुल के किनारे खड़े होकर फोटो खींचने के लिए कहा. जैसे ही वह नदी की ओर मुंह करके खड़े हुए, उनकी पत्नी ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह नदी में गिर गया. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow