श्रद्धा कपूर रोको अपने पापा शक्ति कपूर को! अब पोता-पोती खिलाने की उम्र में ये क्या गुल खिला रहे हैं?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्रद्धा कपूर के पापा शक्ति कपूर बिग बॉस फेम और डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) संग डांस करते दिखाई दे रहें हैं. गोरी नागोरी इस दौरान शक्ति कपूर के गोद में बैठती दिखीं, और उनके क्लोज जाते भी नजर आई. गोरी नागोरी और शक्ति कपूर का ये सेंसेशनल वीडियो देख लोग भड़क रहे हैं. एक यजूर ने लिखा- 'श्रद्धा इंतजार कर रही होगी बापू का' एक अन्या ने लिखा, 'बस यही आइटम सॉन्ग देखना बाकी रह गया था.' एक ने लिखा,'श्रद्धा कपूर रोको इनको
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वह 80-90 के दशक के जाने-माने एक्टर हैं, जिन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. शक्ति कपूर जब भी स्क्रीन पर आते थे तो सबके चेहरे पर हंसी आ ही जाती थी. वहीं उन्होंने विलेन का किरदार भी निभाया है, जिसे देख दर्शक कांप जाते थे. शक्ति कपूर लंबे समय से पर्दे से दूर हैं, लेकिन उनका का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 72 साल के शक्ति कपूर एक डांसर के साथ सेंसुअल रोमांस करते दिखें. बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर जिनकी एक्टिंग के लोग आज दीवाने हैं, एक्ट्रेस की हाल ही में आई फिल्म स्त्री 2 ने तो सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बीच श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर का ये वीडियो देख हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्रद्धा कपूर के पापा शक्ति कपूर बिग बॉस फेम और डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) संग डांस करते दिखाई दे रहें हैं. गोरी नागोरी इस दौरान शक्ति कपूर के गोद में बैठती दिखीं, और उनके क्लोज जाते भी नजर आई. गोरी नागोरी और शक्ति कपूर का ये सेंसेशनल वीडियो देख लोग भड़क रहे हैं. एक यजूर ने लिखा- 'श्रद्धा इंतजार कर रही होगी बापू का' एक अन्या ने लिखा, 'बस यही आइटम सॉन्ग देखना बाकी रह गया था.' एक ने लिखा,'श्रद्धा कपूर रोको इनको
What's Your Reaction?