पीएम मोदी ने लोगो से कहा कि अब मोदी सरकार नही भाजपा सरकार!
पीएम ने स्टेज से नारा लगाया और बोले, अबकी बार.. तब लोगों ने कहा- मोदी सरकार. इसपर पीएम मोदी ने लोगों को टोकते हुए कहा, "मोदी सरकार नहीं भाजपा सरकार."'वोटों के लिए कांग्रेस संस्कृति को कभी भी दांव पर लगा सकती है' पीएम मोदी ने कहा, ये भाजपा ही है जो आपके हितों को प्राथमिकता देती है, ये भाजपा ही है जिसने आपके साथ दशकों से भेदभाव को खत्म किया है. इसलिए ये स्वर से बोलिए अब की बार भाजपा सरकार. यहां ऐसी सरकार चाहिए जो हमारी आस्था का सम्मान दे. कांग्रेस कुछ वोटों के लिए हमारी आस्था और संस्कृति को कभी भी दांव पर लगा सकती है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के कटरा में अपने भाषण को शुरूआत जय कारा शेरोवाली के जयकारे से की. पीएम मोदी ने कटरा की रैली में कहा, "यह चुनाव जम्मू कश्मीर का भविष्य चुनने के लिए है. भाजपा ही आपको प्राथमिकता देती हैं.
पीएम मोदी ने ये भी कहा, "भाजपा ने आपके साथ दशकों से चले आ रहे भेदभाव को खत्म किया है. कांग्रेस एनसी और पीडीपी जिन तीन खानदानों ने इस क्षेत्र को सालों साल घाव दिए हैं, जख्म दिए, उनकी राजनीतिक विरासत का सूर्य आपको अस्त करना ही होगा। और इसके लिए आपको कमल के निशान को चुनना होगा."
पीएम ने स्टेज से नारा लगाया और बोले, अबकी बार.. तब लोगों ने कहा- मोदी सरकार. इसपर पीएम मोदी ने लोगों को टोकते हुए कहा, "मोदी सरकार नहीं भाजपा सरकार."'वोटों के लिए कांग्रेस संस्कृति को कभी भी दांव पर लगा सकती है'
पीएम मोदी ने कहा, ये भाजपा ही है जो आपके हितों को प्राथमिकता देती है, ये भाजपा ही है जिसने आपके साथ दशकों से भेदभाव को खत्म किया है. इसलिए ये स्वर से बोलिए अब की बार भाजपा सरकार. यहां ऐसी सरकार चाहिए जो हमारी आस्था का सम्मान दे. कांग्रेस कुछ वोटों के लिए हमारी आस्था और संस्कृति को कभी भी दांव पर लगा सकती है."
पीएम बोले, "कांग्रेस के वारिस ने विदेश में जाकर कहते हैं कि देवता भगवान नहीं होते हैं. हिन्दू धर्म में देवियों और देवताओं को पूजने की परंपरा है. और ये कांग्रेस कहती है देवता भगवान नहीं होते. ये हमारे देवताओं का अपमान है या नहीं. ये सोची समझी चाल है. ये एक नक्सली सोच है, ये दूसरे देश से इंपोर्ट की हुई सोच है.आपको इन लोगों से सावधान रहना जरूरी है."
What's Your Reaction?