रिलीज के 10 दिन पहले अमेरिका में मूवी पुष्पा 2 द रुल ने कमाए करीब 1.4 मिलियन डॉलर

वेंकी बॉक्स ऑफिस की ट्विटर पोस्ट के मुताबिक पुष्पा 2 द रूल की अमेरिका प्रीमियर एडवांस सेल है डॉलर 1383934, लोकेशन 900, शोज 3420 और टिकट बिके 50008. इसके अलावा नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर एडवांस सेल में डॉलर 1458 मिलियन की कमाई हो चुकी है. 50के टिकट बिक चुके हैं. ये क्रेज तब देखा जा रहा है जब फिल्म के रिलीज होने में दस दिन का समय बाकी है.  रिलीज के 10 दिन पहले अमेरिका में मूवी पुष्पा 2 द रुल ने कमाए करीब 1.4 मिलियन डॉलर

Nov 27, 2024 - 17:42
रिलीज के 10 दिन पहले अमेरिका में मूवी पुष्पा 2 द रुल ने कमाए करीब 1.4 मिलियन डॉलर

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मूवी पुष्पा 2 द रुल (Pushpa 2 the rule) ने रिलीज से पहले ही अमेरिका में अपने नाम का डंका बजा दिया है. फिल्म से जुड़ी रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. जिसका नतीजा ये है कि फिल्म ने रिलीज के दस दिन पहले ही अमेरिका में करीब 1.4 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है. ये रिपोर्ट ट्रेड ट्रेकर वेंकी बॉक्स ऑफिस के मुताबिक जारी की गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये तक दावा कर दिया गया है कि फिल्म रिलीज से पहले ही आरआरआर और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर मूवीज से बेहतर परफोर्म कर रही है. वो भी अमेरिका में. आपको बता दें कि पुष्पा 2 द रूप दुनियाभर में 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हो रही है. फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी. अब आप को बताते हैं कि अमेरिका में फिल्म को लेकर कितना जबरदस्त रिस्पॉन्स है. वेंकी बॉक्स ऑफिस की ट्विटर पोस्ट के मुताबिक पुष्पा 2 द रूल की अमेरिका प्रीमियर एडवांस सेल है डॉलर 1383934, लोकेशन 900, शोज 3420 और टिकट बिके 50008. इसके अलावा नॉर्थ अमेरिका प्रीमियर एडवांस सेल में डॉलर 1458 मिलियन की कमाई हो चुकी है. 50के टिकट बिक चुके हैं. ये क्रेज तब देखा जा रहा है जब फिल्म के रिलीज होने में दस दिन का समय बाकी है.  रिलीज के 10 दिन पहले अमेरिका में मूवी पुष्पा 2 द रुल ने कमाए करीब 1.4 मिलियन डॉलर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow