हद दर्जे की मारकाट वाली टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की फिल्म "बागी4 ने कमाई के मामले में कईं फिल्मो को छोड़ा पीछे
'बागी 4' ने बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्मो के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पीछे कर दिया है जैसे देवा, परम सुंदरी, सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, महावतार नरसिम्हा, भूल चूक माफ और केसरी चैप्टर 2. इस फिल्म में इस पूरी फ्रेंचाइजी को अपने कंधों पर उठाने वाले एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं. संजय दत्त ने विलेन का खतरनाक रोल निभाया है. तो सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी अहम रोल में हैं. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस और ए हर्षा ने डायरेक्ट किया है.

साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ को लेकर 9 साल पहले 'बागी' फिल्म बनाई थी. फिल्म चल पड़ी तो इसके दो और पार्ट बन गए. अब फिल्म का चौथा पार्ट 'बागी 4' 5 सितंबर को रिलीज किया जा चुका है.
हद दर्जे की मारकाट वाली इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त दोनों हैं, तो वो होना ही था जो बॉक्स ऑफिस पर होते दिख रहा है. दरअसल फिल्म ओपनिंग डे पर ही धांसू कलेक्शन की शुरूआत कर चुकी है. तो चलिए जान लेते हैं कि शुरुआती आंकड़े क्या बता रहे हैं.फिल्मों की कमाई से जुड़े डेटा का हिसाब-किताब रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने 4:05 बजे तक 5.93 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है. जिन्हें थोड़ी-थोड़ी देर में अपडेट किया जाता रहेगा.फिल्म की शुरुआती कमाई देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही फिल्म के ओपनिंग डे से जुड़ा प्रेडिक्शन सच होने वाला है. बता दें कि कोईमोई के मुताबिक, फिल्म के ओपनिंड डे कमाई को लेकर अंदाजा लगाया गया था कि ये फिल्म 9-11 करोड़ रुपये कमा सकती है.
'बागी 4' ने इस साल रिलीज हुई 25 बॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है. ये फिल्में इस तरह से हैं- निकिता रॉय, मेट्रो इन दिनों, मालिक, मां, कंपकंपी, आंखों की गुस्ताखियां, केसरी वीर, द भूतनी, फुले, ग्राउंड जीरो, इमरजेंसी, आजाद, द डिप्लोमैट, क्रेजी, सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव, मेरे हसबैंड की बीवी, बैडएस रवि कुमार, लवयापा और फतेह.इसके अलावा, 'बागी 4' ने बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्मो के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पीछे कर दिया है जैसे देवा, परम सुंदरी, सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, महावतार नरसिम्हा, भूल चूक माफ और केसरी चैप्टर 2. इस फिल्म में इस पूरी फ्रेंचाइजी को अपने कंधों पर उठाने वाले एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं. संजय दत्त ने विलेन का खतरनाक रोल निभाया है. तो सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी अहम रोल में हैं. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस और ए हर्षा ने डायरेक्ट किया है.
What's Your Reaction?






