संसद में गृहमंत्री का राहुल गांघी पर कटाक्ष जो काला चश्मा पहनकर बैठे है उनहें विकास नही दिखाई देगा!

. नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई गई. हमारे आने के बाद जब उरी और पुलवामा पर हमले हुए, तो हमने 10 दिन में ही पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके मुंहतोड़ जवाब दिया. पूरी दुनिया में दो ही देश ऐसे थे, जो अपनी सीमा और सेना के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. इजरायल और अमेरिका. इन दोनों देशों की लिस्ट में महान भारत का नाम नरेंद्र मोदी ने जोड़ा और वहीं से शुरू हुई आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति

Mar 21, 2025 - 19:32
संसद में गृहमंत्री का राहुल गांघी पर कटाक्ष जो काला चश्मा पहनकर बैठे है उनहें विकास नही दिखाई देगा!

गृहमंत्री अमित शाह अपने तेवर के लिए जाने जाते हैं. चुनावी जनसभाओं में उन्हें विपक्ष पर हमला करते हुए देखा गया है. आज गृह विभाग पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी के नाम लिए बिना उन्होंने कटाक्ष किया और कहा कि जो काला चश्मा पहनकर बैठें हैं उन्हें विकास नहीं दिखाई देगा. साथ ही कहा कि उन्होंने पैदल यात्रा निकाली और अपने कार्यकर्ताओं के साथ कश्मीर में बर्फ की होली खेली और कहा कि दूर से आतंकवादी दिखाई पड़ा था. इस पर हसंते हुए गृहमंत्री ने कहा कि अरे भाई जब नजर में ही आतंकवादी हैं तो सपने में भी आएगा और कश्मीर में भी दिखाई देगा. हम तो दिखाई देते ही सीधा दो आंखों के बीच में गोली मारते हैं. इसके अलावा क्या कुछ कहा जानते हैं.

गृह मंत्री अमित शाह ने घाटी का जिक्र करते हुए कहा कि पहले कश्मीर में आए दिन पड़ोसी देश से आतंकवादी घुसकर बम धमाके करते थे. एक भी त्योहार ऐसा नहीं होता था, जो चिंता के बगैर जाता था. इसके बाद भी केंद्र सरकार का रवैया लचीला होता था, चुप्पी साध जाते थे, बोलने में डर लगता था, वोटबैंक का भी डर था. नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति अपनाई गई. हमारे आने के बाद जब उरी और पुलवामा पर हमले हुए, तो हमने 10 दिन में ही पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके मुंहतोड़ जवाब दिया. पूरी दुनिया में दो ही देश ऐसे थे, जो अपनी सीमा और सेना के लिए हमेशा तत्पर रहते थे. इजरायल और अमेरिका. इन दोनों देशों की लिस्ट में महान भारत का नाम नरेंद्र मोदी ने जोड़ा और वहीं से शुरू हुई आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' की नीति

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow