दिल्ली में नवरात्र के दौरान मांस की दुकानें बंद करने की मांग पर संजय सिंह ने कहा बीजेपी वालों में हिम्मत है तो केएफसी बंद कराएं.

उन्होंने सवाल किया कि नवरात्र में शराब पर बैन क्यों नहीं लगनी चाहिए. संजय सिंह ने कहा कि रमजान का भी महीना है और नवरात्र की भी महीना है. पूरे दिल्ली के अदंर नवरात्रों के दौरान शराब की दुकानें बद करो.उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बहुत ही कंफ्यूज अवस्था में हैं. आरएसएस मुस्लिम भाइयों के साथ इफ्तार पार्टी कर रही है.

Mar 27, 2025 - 18:05
दिल्ली में नवरात्र के दौरान मांस की दुकानें बंद करने की मांग पर संजय सिंह ने कहा बीजेपी वालों में हिम्मत है तो केएफसी बंद कराएं.

दिल्ली में बीजेपी विधायकों ने मांग की है कि नवरात्र के दौरान मांस की दुकानें बंद होनी चाहिए. इस पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों में हिम्मत है तो केएफसी बंद कराएं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों के भी रेस्टोरेंट हैं जहां मीट-मुर्गा सब मिलता है. क्या उन्हें बंद करा दोगे? खाली गरीब का ठेला तोड़कर इन्हें बहादुर बनना है.आप सांसद ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है. यहां दुनिया के तमाम देशों के लोग रहते हैं. तमाम वर्गों के लोग रहते हैं. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए लोग रहते हैं. अलग-अलग राज्यों के यहां गेस्ट हाउस बने हुए हैं. उन्होंने सवाल किया कि नवरात्र में शराब पर बैन क्यों नहीं लगनी चाहिए. संजय सिंह ने कहा कि रमजान का भी महीना है और नवरात्र की भी महीना है. पूरे दिल्ली के अदंर नवरात्रों के दौरान शराब की दुकानें बद करो.उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले बहुत ही कंफ्यूज अवस्था में हैं. आरएसएस मुस्लिम भाइयों के साथ इफ्तार पार्टी कर रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow