ऑपरेशन सिंदूर में करारी हार के बावजूद पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर का हुआ प्रमोशन! बनाया गया फिल्ड मार्शल
Pakistan Army chief General Syed Asim Munir. Despite the crushing defeat in Operation Sindoor, he has been made Field Marshal. The decision was taken at a meeting of the federal cabinet chaired by Prime Minister Shahbaz Sharif.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर का प्रमोशन हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर में करारी हार के बावजूद उन्हें फिल्ड मार्शल बनाया गया है. पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में संघीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत-पाक की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी गई.
जनरल अयूब खान के बाद असीम मुनीर पाकिस्तान के दूसरे फील्ड मार्शल बन गए हैं. यहां बड़ा अंतर यह है कि असीम मुनीर को यह उपाधि कैबिनेट की मंजूरी से दी गई है और जनरल अयूब खान ने खुद को फील्ड मार्शल घोषित कर दिया था.
पहलगाम आतंकी हमले से पहले असीम मुनिर दो राष्ट्र सिद्धांत की वकालत करते हुए कहा था कि हिंदू और मुसलमान एक साथ नहीं रह सकते. उन्होंने कहा था, "हमारे पूर्वजों ने सोचा था कि हम हिंदुओं से अलग हैं, हमारे विचार, धर्म और परंपराएं अलग हैं. यही दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव है."
What's Your Reaction?






