भाभी के साथ अवैध संबंध के चलते कर दी भाई की हत्या! चचेरे देवर से थे अवैध संबंध

यहां सुरेंद्र की पत्नी पूजा ने उसके शव को मोटर पर रखा और ड्रामा किया कि सुरेंद्र की मौत करंट लगने के कारण हुई है. परिवार वालों ने भी मान लिया कि सुरेंद्र की मौत करंट लगने के कारण ही हुई है. फिर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन जिस रात सुरेंद्र की हत्या की गई थी उस रात की सीसीटीवी फूटेज परिवार वालों ने खंगाली तो देखा कि सोनू सुंरेंद्र को ले जा रहा है. इससे परिवार वालों का शक सोनू गहरा हो गया. फिर सुरेंद्र का फोन देखने पर पता चला कि उसने अंतिम बार सोनू से बात की थी.

Apr 28, 2025 - 16:31
Apr 28, 2025 - 16:33
भाभी के साथ अवैध संबंध के चलते कर दी भाई की हत्या! चचेरे देवर से थे अवैध संबंध

हरियाणा के जिंद के लुदाना में एक माह में दो परिवाार उजड़ गए. यहां एक माह में दंपत्ती समेत तीन लोगों की मौत हो गई. कारण बना अवैध संबंध. दरअसल, लुदाना गांव में एक महिला के अपने चचेरे देवर से अवैध संबंध थे. महिला ने पहले अपने चचेरे देवर से कहकर अपने पति की हत्या करवाई, फिर जब कॉल डिटेल निकलने पर फंसने का डर हुआ तो महिला ने भी जहर खा लिया.वहीं आरोपी की मां को लोग ताने देने लगे, जिससे तंग आकर उसने भी अपनी जान दे दी. इस पूरे मामले का खुलासा एक माह तब हुआ जब पुलिस ने आरोपी महिला के चचेरे देवर को पकड़ा और उससे पुछताछ की. आरोपी का नाम सोनू है. लुदाना गांव के रहने वाले सुरेंद्र और पूजा की पांच साल पहले शादी हुई थी. एक साल बाद उनके घर घर में एक बेटे का जन्म हुआ.शादी के दो साल बाद पूजा और आरोपी चचेरे देवर सोनू में नजदिकियां बढ़ गईं, जिसके बाद दोनों के बीच अवैध संबंध हो गए. जबकि सोनू की शादी भी हो गई है. आरोपी सोनू के उसके भाभी के साथ तीन सालों से अवैध संबंध थे. 27 मार्च को पूजा से सोनू से कहा कि वो उसके पति सुरेंद्र की हत्या कर दे. पूजा के कहने के बाद आरोपी सोनू ने अपने चचेरे भाई सुरेंद्र को पहले शराब पिलाई.इसके बाद आरोपी सुरेंद्र को खेत में ले गया. फिर सिर में रॉड मारकर उसको बेहोस किया. इसके बाद उसने सुरेंद्र को केबल से करंट लगा दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. उसके बाद वो अपने भाई के शव को कार में घर आया. यहां सुरेंद्र की पत्नी पूजा ने उसके शव को मोटर पर रखा और ड्रामा किया कि सुरेंद्र की मौत करंट लगने के कारण हुई है. परिवार वालों ने भी मान लिया कि सुरेंद्र की मौत करंट लगने के कारण ही हुई है. फिर उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया, लेकिन जिस रात सुरेंद्र की हत्या की गई थी उस रात की सीसीटीवी फूटेज परिवार वालों ने खंगाली तो देखा कि सोनू सुंरेंद्र को ले जा रहा है. इससे परिवार वालों का शक सोनू गहरा हो गया. फिर सुरेंद्र का फोन देखने पर पता चला कि उसने अंतिम बार सोनू से बात की थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow