भाजपा ने कसा अरविंद केजरीवाल पर तंज! जेल वाला मुख्यमंत्री अब बेल वाला मुख्यमंत्री बन गया है!

भाटिया ने कहा, यह कहना गलत नहीं होगा, जेल वाला सीएम अब बेल वाला सीएम हो गया है. इस आदेश के आने के बाद अरविंद केजरीवाल को चाहिए कि वो अपने पद से इस्तीफा दे दें.बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “जमानत मिली है, रिहाई नहीं मिली है. सशर्त ज़मानत मिली है, वह दोषी हैं. अगर वह दोषी नहीं होते तो मुक्त हो जाते.” उन्होने कहा, “यह नौटंकीबाज लोग हैं. जब जेल जाएंगे तो शोर मचाएंगे और जब बाहर आएंगे तो ढोल बजाएंगे.”

Sep 13, 2024 - 17:29
Sep 13, 2024 - 18:00
भाजपा ने कसा अरविंद केजरीवाल पर तंज! जेल वाला मुख्यमंत्री अब बेल वाला मुख्यमंत्री बन गया है!

अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलते ही राजनीतिक बयानबाजियां शुरू हो गई हैं.बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के जमानत मिलने पर प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने प्रेस वार्ता में कहा है, "सशर्त बेल पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अन्य अभियुक्तों के ज़मानत आदेश की शर्तें अरविंद केजरीवाल पर भी लागू होंगी.”
उन्होंने कहा है, “सुप्रीम कोर्ट ने कट्टर बेईमान, पापी आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर से आइना दिखाया है. ये जो आदेश पारित हुआ है, उसमें भ्रष्टाचारी और कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल को सशर्त जमानत मिली है.”गौरव भाटिया ने कहा, यह कहना गलत नहीं होगा, जेल वाला सीएम अब बेल वाला सीएम हो गया है. इस आदेश के आने के बाद अरविंद केजरीवाल को चाहिए कि वो अपने पद से इस्तीफा दे दें.बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “जमानत मिली है, रिहाई नहीं मिली है. सशर्त ज़मानत मिली है, वह दोषी हैं. अगर वह दोषी नहीं होते तो मुक्त हो जाते.” उन्होने कहा, “यह नौटंकीबाज लोग हैं. जब जेल जाएंगे तो शोर मचाएंगे और जब बाहर आएंगे तो ढोल बजाएंगे.”

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow