अड़ानी गु्रप के खिलाफ जांच से स्विस बैंक ने अड़ानी के खातो से 2600 करोड़ रूपए किए फ्रीज

हिंडनबर्ग रिसर्च ने जनवरी 2023 को अपनी पहली रिपोर्ट 'Adani Group: How The World’s 3rd Richest Man Is Pulling The Largest Con In Corporate History' जारी की थी. गोथम सिटी की रिपोर्ट ने स्विस फेडरल क्रिमिनल कोर्ट (FCC) के फैसले का हवाला दिया है.

Sep 13, 2024 - 17:51
अड़ानी गु्रप के खिलाफ जांच से स्विस बैंक ने अड़ानी के खातो से 2600 करोड़ रूपए किए फ्रीज

अमेरिका बेस्‍ड एक्टिविस्ट शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अडानी ग्रुप पर फ‍िर से हमला बोला है. इस बार हिंडनबर्ग ने स्विस मीडिया आउटलेट गोथम सिटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा क‍िया क‍ि स्विस अधिकारियों ने अडानी ग्रुप के खिलाफ जांच के हिस्से के रूप में कई स्विस बैंक खातों में जमा 310 म‍िल‍ियन डॉलर (2600 करोड़ रुपये) फ्रीज कर द‍िये हैं. इस दावे को लेकर हिंडनबर्ग ने देर रात एक्‍स पर पोस्‍ट क‍िया है.गोथम सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, स्विस अधिकारी 2021 से ही अडानी ग्रुप के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और स‍िक्‍योर‍िटी फ्रॉड की जांच कर रहे हैं. यह जांच 24 जनवरी 2023 को ह‍िंडनबर्ग की तरफ से अडानी ग्रुप के ख‍िलाफ जारी पहली र‍िपोर्ट से भी पहले ही शुरू हो गई. हिंडनबर्ग रिसर्च ने जनवरी 2023 को अपनी पहली रिपोर्ट 'Adani Group: How The World’s 3rd Richest Man Is Pulling The Largest Con In Corporate History' जारी की थी. गोथम सिटी की रिपोर्ट ने स्विस फेडरल क्रिमिनल कोर्ट (FCC) के फैसले का हवाला दिया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow