भारत में क्विक कॉमर्स में अमेजन इंडिया की दस्तक से ब्लिंकिट, जैप्‍टो और स्विगी की उड़ी नींदे

जबकि टाटा डिजिटल (Tata Digital) भी अपनी “Neu Flash” सेवा शुरू कर चुका है. पहले अमेजन इंडिया की क्विक कॉमर्स सेवा साल 2025 की पहली तिमाही में शुरू करने की थी, लेकिन अब उसने अपना इरादा बदल इसे पले ही लॉन्‍च करने का मन बनाया है.  भारत में क्विक कॉमर्स में अमेजन इंडिया की दस्तक से ब्लिंकिट, जैप्‍टो और स्विगी की उड़ी नींदे

Nov 25, 2024 - 15:59
भारत में क्विक कॉमर्स में अमेजन इंडिया की दस्तक से ब्लिंकिट, जैप्‍टो और स्विगी की उड़ी नींदे

 भारत में क्विक कॉमर्स एक तेजी से बढ़ रहा क्षेत्र है. इसकी मौजूदा ग्रॉस वैल्‍यू ₹57,701 करोड़ रुपये आंकी गई है. ब्लिंकिट, जैप्‍टो और स्विगी इंस्‍टामार्ट इस क्षेत्र के प्रमुख खिलाड़ी हैं. लेकिन, अब इन तीनों ही कंपनियों के लिए आने वाले दिन तगड़ी प्रतिस्‍पर्धा वाले होने वाले हैं. ऐसा इ‍सलिए है क्‍योंकि ई-कॉमर्स दिग्‍गज अमेजन इंडिया ने भी इस क्षेत्र में कूदने की पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी अपनी क्विक कॉमर्स सेवा ‘तेज’ को इस साल के अंत या फिर नए साल साल के शुरुआत में लॉन्‍च कर सकती है. अमेजन इंडिया तेज की लॉन्चिंग के लिए जोर-शोर से जुटी है और कर्मचारियों की भर्ती से लेकर कंपनी डार्क स्टोर्स, स्टॉक-कीपिंग यूनिट्स (SKUs) और तेज डिलीवरी नेटवर्क बनाने में लगी हुई है.
Amazon का प्रवेश ऐसे समय में हो रहा है जब Flipkart ने अपनी “Minutes” सेवा त्योहारों के सीजन में लॉन्च की है. बिगबास्‍केट (BigBasket) ने अक्टूबर में ₹900 करोड़ की बिक्री दर्ज की, जबकि टाटा डिजिटल (Tata Digital) भी अपनी “Neu Flash” सेवा शुरू कर चुका है. पहले अमेजन इंडिया की क्विक कॉमर्स सेवा साल 2025 की पहली तिमाही में शुरू करने की थी, लेकिन अब उसने अपना इरादा बदल इसे पले ही लॉन्‍च करने का मन बनाया है.  भारत में क्विक कॉमर्स में अमेजन इंडिया की दस्तक से ब्लिंकिट, जैप्‍टो और स्विगी की उड़ी नींदे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow