एक ही दिन में गौतम अड़ानी को हुआ 1,25,045 करोड़ रुपये का भारी नुकसान
गौतम अडानी पहले भारत के सबसे अमीर व्यक्ति थे। यह दर्जा अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के पास वापस आ गया है। मुकेश अंबानी इस समय 97.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। एक ही दिन में गौतम अड़ानी को हुआ 1,25,045 करोड़ रुपये का भारी नुकसान
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। अडानी ग्रुप पर अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गये आरोपों के बाद से गौतम अडानी को लगातार नुकसान हो रहा है। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर करीब 28% तक टूट चुके हैं। गुरुवार के बाद आज शुक्रवार को भी शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखी जा रही है। इसका सीधा असर गौतम अडानी की नेटवर्थ पर भी हुआ है। उनकी नेटवर्थ 20% से अधिक गिर गई है। ऐसे में उनसे अब भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का दर्जा भी छिन गया है।फोर्ब्स रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, गौतम अडानी की नेटवर्थ में अमेरिका में लगे आरोपों के चलते 21.21% की गिरावट आ चुकी है। फोर्ब्स रियलटाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के डेटा के अनुसार, शुक्रवार सुबह 10 बजकर 50 मिनट तक नेटवर्थ 14.8 अरब डॉलर (1,25,045 करोड़ रुपये) गिर चुकी थी। इससे गौतम अडानी की नेटवर्थ अब 55 अरब डॉलर ही रह गई है। नेटवर्थ में इस गिरावट से गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में काफी नीचे आ गये हैं। वे इस लिस्ट में 27 वें स्थान पर आ गये हैं। पहले वे इस लिस्ट में 18वें स्थान पर थे।
गौतम अडानी पहले भारत के सबसे अमीर व्यक्ति थे। यह दर्जा अब रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के पास वापस आ गया है। मुकेश अंबानी इस समय 97.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 18वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। एक ही दिन में गौतम अड़ानी को हुआ 1,25,045 करोड़ रुपये का भारी नुकसान
What's Your Reaction?