रूस ने किया यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से अटैक! यूक्रेन में बत्ती गुल, छाया अंधेरा! 

न महत्‍वपूर्ण सरकारी संस्‍थानों पर रूस हाइपरसोनिक मिसाइलों द्वारा हमले कर सकता है. जाहिर है इससे रूस को यूक्रेन का मनोबल तोड़ने में मदद मिलेगी क्‍योंकि हाल ही में हुए रूस द्वारा हाइपरसोनिक मिसाइलों के पहली बार इस्‍तेमाल के बाद यूक्रेन ने अपनी संसद बंद कर दी थी. साथ ही सांसदों से कहा था कि वे कीव से दूर रहें और अपने परिवारों को भी दूर रखें.

Nov 29, 2024 - 17:31
रूस ने किया यूक्रेन पर मिसाइल और ड्रोन से अटैक! यूक्रेन में बत्ती गुल, छाया अंधेरा! 

रूस ने यूक्रेन के बिजली संयंत्रों को निशाना बनाते हुए बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए. इससे यूक्रेन में अंधेरा छा गया और 1 करोड़ से ज्‍यादा लोगों को अंधेरे में रात बितानी पड़ी. सर्दियों में पावरकट होना नागरिकों के लिए भारी मुश्किलें देता है. गुरुवार की रात को ये हमले करने के बाद रूसी राष्‍ट्रपति ने अपने आगे के मकसद के बारे में भी बता दिया है. पुतिन ने बताया है कि अब वे अगला हमला कहां करेंगे?राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि ये हमले यूक्रेन द्वारा अमेरिका द्वारा आपूर्ति की गई मिसाइलों के इस्तेमाल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई था. यानी कि रूस ने यूक्रेन से इन मिसाइलों के इस्‍तेमाल का बदला लिया है. इस बयान के बाद यूक्रेनी राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की ने पश्चिमी देशों से सहयोग मांगा है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बिडेन ने इन हमलों की निंदा करते हुए इसे अपमानजनक बताया है.रूस यूक्रेन के बिजली संयंत्रों को ध्‍वस्‍त करके सर्दियों से पहले उसे बिजली की कमी से परेशान करना चाहता है. ताकि यूक्रेन दबाव में आ जाए. यूक्रेन में पहले ही भारी बिजली कटौती हो रही है, वहीं सर्दियों में भी यदि यही स्थिति रही तो नागरिकों का जीना मुहाल हो जाएगा. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह स्‍पष्‍ट किया कि यह हमला अमेरिकी मिसाइलों के उपयोग के प्रतिशोध में किया गया. साथ ही यह भी चेतावनी दी कि अब भविष्‍य में उनका अगला टारगेट कीव के 'निर्णय लेने वाले केंद्र' होंगे. इन महत्‍वपूर्ण सरकारी संस्‍थानों पर रूस हाइपरसोनिक मिसाइलों द्वारा हमले कर सकता है. जाहिर है इससे रूस को यूक्रेन का मनोबल तोड़ने में मदद मिलेगी क्‍योंकि हाल ही में हुए रूस द्वारा हाइपरसोनिक मिसाइलों के पहली बार इस्‍तेमाल के बाद यूक्रेन ने अपनी संसद बंद कर दी थी. साथ ही सांसदों से कहा था कि वे कीव से दूर रहें और अपने परिवारों को भी दूर रखें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow