भारत के भविष्य की जनसंख्या की तस्वीर होगी चौंकाने वाली! देश में हिंदू आबादी रह जाएगी 67 प्रतिशत!
बिहार और बांग्लादेश में ऐसे कई मामले हैं जहां डेमोग्राफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. डेमोग्राफी बदलने के चलते इसके काफी पॉलिटिकल इंपैक्ट और इलेक्टोरल शिफ्ट हुआ है. प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक ईसाई, मुस्लिम और अन्य धर्मों से असंबद्ध लोगों के बाद हिंदू चौथा सबसे बड़ा धार्मिक समूह है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में वैश्विक हिंदू आबादी का 99% हिस्सा रहता है, जिसमें से लगभग 95% हिंदू भारत में रहते हैं. भारत, नेपाल और मॉरीशस में हिंदू सबसे बड़ा धार्मिक समूह है.

TISS ने एक नई डॉक्यूमेंट्री ‘Demography is Destiny’ के आंकड़े और ग्राउंड स्टडी भारत के भविष्य की जनसंख्या तस्वीर को लेकर चौंकाने वाले खुलासे सामने आए है .विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (14 अगस्त) को टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज़, मुंबई में इस डॉक्यूमेंट्री की विशेष स्क्रीनिंग हुई . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर और TISS के कुलपति प्रो. बद्री नारायण तिवारी उपस्थित है .TISS संस्था की डॉक्यूमेंट्री के मुताबिक अगले 120 साल में देश में हिंदू आबादी 67% रह जाएगी.अखिल भारत प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सुनील आंबेकर के मुताबिक डेमोग्राफी एक महत्वपूर्ण अध्ययन है. TISS में, शैक्षणिक दृष्टि से इस विषय का अध्ययन किया जाना चाहिए. हर देश की अपनी एक पहचान और अपनी संस्कृति होती है. भारत भी ऐसा ही एक देश है, जिसकी डेमोग्राफी कुछ दशक पहले तक शांतिपूर्ण और स्थिर देखा जा रहा था.सुनील आंबेकर ने कहा कि भारत की जनसांख्यिकी को बदलने के लिए कई प्रयास किए गए हैं. आंबेकर ने बताया कि जो लोग आक्रमण करने आए, उन्होंने यह समझ लिया कि अगर भारत को बदलना है तो भारत की डेमोग्राफी बदलनी होगी, ताकि हम जिन नियमों का पालन कर रहे हैं, उन्हीं नियमों का पालन यहां के लोग भी करें. बिहार और बांग्लादेश में ऐसे कई मामले हैं जहां डेमोग्राफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है. डेमोग्राफी बदलने के चलते इसके काफी पॉलिटिकल इंपैक्ट और इलेक्टोरल शिफ्ट हुआ है. प्यू रिसर्च सेंटर के मुताबिक ईसाई, मुस्लिम और अन्य धर्मों से असंबद्ध लोगों के बाद हिंदू चौथा सबसे बड़ा धार्मिक समूह है. एशिया-प्रशांत क्षेत्र में वैश्विक हिंदू आबादी का 99% हिस्सा रहता है, जिसमें से लगभग 95% हिंदू भारत में रहते हैं. भारत, नेपाल और मॉरीशस में हिंदू सबसे बड़ा धार्मिक समूह है.
What's Your Reaction?






