हॉरर-कॉमेडी फिल्म "स्त्री 2" बॉक्स ऑफिस पर अब 800 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई
स्त्री 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 27 सितंबर को स्ट्रीम होगी. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट ये है कि ये फिल्म दर्शक ओटीटी पर फ्री (Stree 2 OTT Release) में नहीं देख पाएंगे. इसके लिए उन्हें पेमेंट करनी पड़ेगी, तब जाकर ही इसे ओटीटी पर देखा जा सकता है. हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इसे लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जबर्दस्त जलवा जारी है.
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkumar Rao) की फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग की थी. इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अब रिलीज हुए एक महीने से भी ज्यादा समय हो गया है, लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म करोड़ों का बिजनेस कर रही है. फिल्म अब वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Stree 2 Worldwide Collection) पर 800 करोड़ क्लब का हिस्सा बन गई है. इस बीच फैंस फिल्म को ओटीटी में भी देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो बता दें कि ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है, लेकिन इसमें भी एक ट्विस्ट है. चलिए जानते हैं. सिनेमाघरों में दर्शकों को डराने के बाद चंदेरी का सरकटा और स्त्री ओटीटी पर दहशत फैलाने आ रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्त्री 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 27 सितंबर को स्ट्रीम होगी. लेकिन इसमें एक ट्विस्ट ये है कि ये फिल्म दर्शक ओटीटी पर फ्री (Stree 2 OTT Release) में नहीं देख पाएंगे. इसके लिए उन्हें पेमेंट करनी पड़ेगी, तब जाकर ही इसे ओटीटी पर देखा जा सकता है. हालांकि, अभी तक मेकर्स की ओर से इसे लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जबर्दस्त जलवा जारी है.
What's Your Reaction?