शहनाज गिल हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार!शहनाज के लिए उनकी शॉर्ट ड्रेस बनी सिर दर्द

शहनाज बार बार अपनी शॉर्ट ड्रेस को एडजस्त करती हुई नजर आईं। इस दौरान शहनाज पेप्स को कहती हैं 'अरे भाई रुक जाओ, साइड हो जाओ।' ऐसे में ये वीडियो वायरल हो गया जिसे देख जनता ने एक्ट्रेस को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं दूसरी तरफ शहनाज के फैंस ने पेप्स को सोशल मीडिया पर लताड़ा। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कई बॉलीवुड और टीवी हसीनाएं इस चीज की शिकार हो चुकी हैं।

Jul 21, 2025 - 18:02
शहनाज गिल हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार!शहनाज के लिए उनकी शॉर्ट ड्रेस बनी सिर दर्द

मान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से घर घर मशहूर हुईं शहनाज गिल इन दिनों चर्चा में हैं। पंजाब, टीवी और अब बॉलीवुड दुनिया में शहनाज गदर काट रही हैं। शहनाज की फैन फालोइंग भी आसमान छू रही है। अब कल बीती रात शहनाज गिल सिंगर और रैपर हनी सिंह संग लग्जरी घड़ी के लॉन्च ईवेंट में पहुंची। इस दौरान शहनाज गिल ऊप्स मोमेंट का शिकार हो बैठीं। शहनाज के लिए उनकी शॉर्ट ड्रेस एक समय पर आकर मानों सिर दर्द बन गई। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए शहनाज गिल का कल रात ईवेंट से वायरल हो रहा वीडियो।

वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) मीडिया कैमरों के आगे फोटो खिंचवाने लगी कि तभी वो अपनी ड्रेस के साथ असहज होने लगी। शहनाज बार बार अपनी शॉर्ट ड्रेस को एडजस्त करती हुई नजर आईं। इस दौरान शहनाज पेप्स को कहती हैं 'अरे भाई रुक जाओ, साइड हो जाओ।' ऐसे में ये वीडियो वायरल हो गया जिसे देख जनता ने एक्ट्रेस को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं दूसरी तरफ शहनाज के फैंस ने पेप्स को सोशल मीडिया पर लताड़ा। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कई बॉलीवुड और टीवी हसीनाएं इस चीज की शिकार हो चुकी हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow