संसद के मॉनसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत! सपा सांसदो का पहलगाम हमले को लेकर सत्ता पक्ष पर जोरदार हमला
स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को समझाने की कोशिश की. समाजवादी पार्टी के सांसद जब अपने आसन के पास खड़े होकर हल्ला करने लगे, तो ओम बिरला ने सपा सांसद अखिलेश यादव से अपील की कि वे अपने सांसदों को समझाएं. लोकसभा स्पीकर ने कहा, 'अखिलेश जी, इनको बिठाइए..' बिरला ने विपक्षी सांसदों के शोर-शराबे पर कहा कि सरकार प्रश्नकाल के बाद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है. सरकार हर सवाल का जवाब देगी. विपक्षी सांसद इस पर भी शांत नहीं हुए. इसके बाद स्पीकर ने कहा, 'माननीय सदस्यगण यह प्रश्नकाल है.

संसद के मॉनसून सत्र की हंगामेदार शुरुआत हुई. सोमवार को लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही जगह विपक्ष ने पहलगाम हमला, ऑपरेशन सिंदूर समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी थी. हालांकि सरकार की ओर से जेपी नड्डा ने साफ संदेश दिया कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए ऑलरेडी तैयार है. लोकसभा का पहला सत्र 20 मिनट चलाकर स्थगित करना पड़ा, थोड़ी देर बाद राज्यसभा भी स्थगित हो गई. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को समझाने की कोशिश की. समाजवादी पार्टी के सांसद जब अपने आसन के पास खड़े होकर हल्ला करने लगे, तो ओम बिरला ने सपा सांसद अखिलेश यादव से अपील की कि वे अपने सांसदों को समझाएं. लोकसभा स्पीकर ने कहा, 'अखिलेश जी, इनको बिठाइए..' बिरला ने विपक्षी सांसदों के शोर-शराबे पर कहा कि सरकार प्रश्नकाल के बाद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है. सरकार हर सवाल का जवाब देगी. विपक्षी सांसद इस पर भी शांत नहीं हुए. इसके बाद स्पीकर ने कहा, 'माननीय सदस्यगण यह प्रश्नकाल है. मेरा आग्रह और निवेदन है कि हमें संसदीय परंपराओं को बनाए रखना चाहिए. इस मिथ को तोड़ना चाहिए कि सदन के पहले दिन व्यवधान पैदा होता है. हमारा प्रयास होना चाहिए कि देश की इच्छा और भावनाओं के अनुरूप उनकी आवाज को अभिव्यक्त करें.'
बिरला ने कहा कि प्रश्नकाल के बाद जो भी विषय होता है, उस पर नोटिस दीजिए. इस पर भी सपा सांसद शांत नहीं हुए तो स्पीकर ने अखिलेश यादव को फिर सपा सांसदों को समझाने को कहा. उन्होंने कहा, 'अखिलेश जी आप सभी सदस्यों से बोलिए तख्ती लेकर न आएं.'
What's Your Reaction?






