पीएम मोदी रैलियों में कोस रहे है कांग्रेस को और राहुल गांधी खा रहे है हरियाणा में लोगो के बीच पकौड़े
राहुल गांधी बीते रोज मंगलवार को बहादुरगढ़ पहुंचे, जहां पर एक समर्थक ने उन्हें पकौड़ा चौक पर उन्हें पकौड़ा ऑफर किया. इसके बाद वह सोनीपत पहुंच गए. यहां के एक गांव बड़वासनी में राहुल ने एक घर में चूल्हे पर बनी दाल, सूखी सब्जी और रोटी खाई. खाने के साथ लस्सी भी पी.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में मात्र दो दिन शेष है. चुनाव प्रचार के लिए इस बार मैदान में उतरे राहुल गांधी का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. चुनावी जनसभा के दौरान वह कभी पकौड़े खाते नजर आते हैं तो कभी गोहाना की फेमस मातूराम हलवाई की दुकान की जलेबी. उन्होंने ग्रामीण परिवार के घर में खाना भी खाया तो वहीं मदीना गांव के किसानों ने उन्हें वह पौधा चुनाव में उपहार में दिया, जिसे उन्होंने खेतों में खुद ट्रैक्टर चला कर रोपा था.
पिछले साल राहुल गांधी मदीना गांव में उस समय पहुंचे थे, जब धान की रोपाई हो रही थी. उन्होंने खुद ट्रैक्टर चलाया था और किसानों के साथ खेत में धान की रोपाई भी की थी, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. अब जब अपनी विजय संकल्प यात्रा के दौरान वह मदीना गांव से निकले तो उन्हें वहीं धान उपहार में दिया गया.
पिछले साल राहुल गांधी मदीना गांव में उस समय पहुंचे थे, जब धान की रोपाई हो रही थी. उन्होंने खुद ट्रैक्टर चलाया था और किसानों के साथ खेत में धान की रोपाई भी की थी, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. अब जब अपनी विजय संकल्प यात्रा के दौरान वह मदीना गांव से निकले तो उन्हें वहीं धान उपहार में दिया गया.
What's Your Reaction?