हिमाचल सीएम सुखविंदर के पुलिस वाले खा गए समोसे! समोसा खाने वाले हो गए सस्पेंड
इस बीच इंडस्ट्रियल टाउन बद्दी की SP इलमा अफरोज भी अचानक छुट्टी पर चली गई हैं. 2018 बैच की आईपीएस इलमा अफरोज पहली बार SP के तौर पर नियुक्त हुईं थीं. गुरुवार को शिमला में सीनियर अफसरों से उनकी मुलाकात हुई और वापस आकर एसपी 15 दिन की छुट्टी पर चलीं गईं. एसपी के अचानक छुट्टी जाने पर सरकार या पुलिस विभाग ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है
हिमाचल प्रदेश पुलिस में बड़ी खींचतान सामने आई है. CID के कार्यक्रम में समोसों की सीआईडी जांच पर बवाल अभी थमा नहीं कि इस बीच CID में तैनात एक DIG ने ट्रांसफर की अर्जी डाल दी है. हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सुक्खू ने 21 अक्टूबर को चौबीस घंटे ऑपरेशनल रहने वाले साइबर क्राइम यूनिट की शुरुआत की थी. इसके एक ही दिन बाद DIG सीआईडी और साइबर क्राइम मोहित चावला ने CID से बाहर ट्रांसफर करने की इच्छा जाहिर कर दी. DIG चावला ने निजी कारणों से पुलिस के CID यूनिट से बाहर ट्रांसफर करने का आग्रह किया है.
23 अक्टूबर को CID के डीजीपी को लिखी चिट्ठी में DIG मोहित चावला ने कहा है कि वो CID विभाग से बाहर जाना चाहते हैं और उनका यह आग्रह एप्रोप्रिएट अथॉरिटी को भेजा जाए. इस बीच इंडस्ट्रियल टाउन बद्दी की SP इलमा अफरोज भी अचानक छुट्टी पर चली गई हैं. 2018 बैच की आईपीएस इलमा अफरोज पहली बार SP के तौर पर नियुक्त हुईं थीं. गुरुवार को शिमला में सीनियर अफसरों से उनकी मुलाकात हुई और वापस आकर एसपी 15 दिन की छुट्टी पर चलीं गईं. एसपी के अचानक छुट्टी जाने पर सरकार या पुलिस विभाग ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है
What's Your Reaction?