ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन ए.आर. रहमान और पत्नी सायरा बानो ने 29 साल के सफर को किया अलविदा! तलाक में देंगे ए आर रहमान मोटी रकम
इस मामले में खुद कंपोजर ने भी रिएक्ट किया और इसे मुश्किल वक्त बताया. वहीं सायरा की वकील का रिएक्शन भी सामने आया था. रहमान और सायरा के तीन बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं. ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन ए.आर. रहमान और पत्नी सायरा बानो ने 29 साल के सफर को किया अलविदा! तलाक में देंगे ए आर रहमान मोटी रकम
ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन ए.आर. रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो के तलाक की घोषणा के बाद से हर कोई शॉक्ड है तो परिवार लगातार प्राइवेसी के सम्मान की बात कह रहा है. अभी तक तलाक का कारण भी सामने नहीं आया है. मगर रिश्तों में तनाव आने की बात जरूर सायरा बानो की वकील ने कही. अब एआर रहमान की बेटी रहीमा ने पैरेंट्स के तलाक के बाद एक पोस्ट किया है. जहां वह लाइफ की मुश्किलों की बात करती हैं. एआर रहमान और सायरा की शादी को 29 साल हो चुके हैं. अब दोनों के तलाक का फैसला लिया. इस मामले में खुद कंपोजर ने भी रिएक्ट किया और इसे मुश्किल वक्त बताया. वहीं सायरा की वकील का रिएक्शन भी सामने आया था. रहमान और सायरा के तीन बच्चे खतीजा, रहीमा और अमीन हैं. ऑस्कर विनिंग म्यूजिशियन ए.आर. रहमान और पत्नी सायरा बानो ने 29 साल के सफर को किया अलविदा! तलाक में देंगे ए आर रहमान मोटी रकम
What's Your Reaction?