करवाचौथ के दिन पति के घर से भागकर की प्रेमी से शादी
तो वह कुछ लोगों को लेकर शनिवार की रात विजय शंकर के घर पर पहुंचा। कुछ वाद-विवाद होने के बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी को रविवार की सुबह 10:00 बजे थाने पर आने को कहा गया। जब थाने पर पंचायत में पति आकाश वहां नहीं पहुंचा तब उसकी पत्नी प्रमिला और प्रेमी विजय शंकर की थाने के सामने ही गौरीशंकर मंदिर में शादी करा दी गई। पुलिस ने इस मामले में दोनों को बालिग होना बताया। पुलिस ने कहा कि किसी भी तरफ से कोई लिखित सूचना नहीं मिली है वैसे दोनों बालिग है, वे अपने स्वेच्छा के मालिक हैं।
शादी करने वाले जोड़े का नाम विजय शंकर और प्रमिला है। विजय शंकर अपने ननिहाल ग्राम सभा खूंटी मखना कोपागंज में रहता था। जहां वह इसी गांव में रहने वाली प्रमिला को अपना दिल दे बैठा। 2018 से चल रही प्रेम कहानी का अंत तब हो गया जब आज से 5 महीने पहले प्रमिला की शादी मऊ शहर के भीटी निवासी आकाश नाम के युवक से हो गई। आकाश प्रमिला से शादी करके पूरे परिवार के साथ मिर्जापुर चला गया, लेकिन शादी के बाद भी प्रमिला और विजय शंकर आपस में बात करते रहें। शादी के 10 दिन बाद प्रमिला आकाश को छोड़कर विजय शंकर के पास भाग गई। जिसके बाद समझौता कराकर प्रमिला को वापस आकाश के पास भेज दिया गया। इधर, प्रेमी विजय शंकर भी अपने रोजगार के सिलसिले में सूरत चला गया। वहां जाकर वह एक कंपनी में नौकरी करने लगा। दिन बितते गए लेकिन एक दिन ऐसा भी आया जब आकाश को अपने पूरे परिवार के साथ मिर्जापुर से मऊ जाना पड़ा। बस इसी मौके का फायदा उठाकर प्रमिला ट्रेन पकड़ कर सूरत में काम करने वाले अपने प्रेमी विजय शंकर के पास भाग गई। एक बार फिर से प्रमिला के भाग जाने पर उसकी मां ने पुलिस से उसके प्रेमी की शिकायत कर दी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद विजय शंकर प्रमिला को सूरत से लेकर अपने गांव मऊ आया। प्रमिला के पति आकाश को जैसे ही इस बात का पता चला कि प्रमिला अपने प्रेमी के साथ उसके घर पर है। तो वह कुछ लोगों को लेकर शनिवार की रात विजय शंकर के घर पर पहुंचा। कुछ वाद-विवाद होने के बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी को रविवार की सुबह 10:00 बजे थाने पर आने को कहा गया। जब थाने पर पंचायत में पति आकाश वहां नहीं पहुंचा तब उसकी पत्नी प्रमिला और प्रेमी विजय शंकर की थाने के सामने ही गौरीशंकर मंदिर में शादी करा दी गई। पुलिस ने इस मामले में दोनों को बालिग होना बताया। पुलिस ने कहा कि किसी भी तरफ से कोई लिखित सूचना नहीं मिली है वैसे दोनों बालिग है, वे अपने स्वेच्छा के मालिक हैं।
What's Your Reaction?