प्रियंका गांधी ने बीजेपी को दी चुनौती! हिम्मत है तो संसद में खड़े होकर प्रधानमंत्री मोदी बोले "जय भीम"
पूरे देश ने देखा कि 2 दिन पहले किस प्रकार से गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया और मजाक उड़ाया. इसके विरोध में कल से संसद के अंदर और पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. भाजपा विचलित है... जब से संसद का सत्र हुआ तब से विपक्ष के दल मकर द्वारा पर प्रदर्शन करते हैं और भाजपा के लोग साइड से निकल कर चले जाते हैं, कभी कुछ नहीं हुआ. आज आपराधिक मंशा से भाजपा के सांसद यहां प्रदर्शन के लिए आए."
सदन परिसर में हुई धक्का-मुक्की को लेकर उन्होंने कहा, "राहुल गांधी बीआर अंबेडकर की फोटो लेकर शांति पूर्वक जय भीम के नारे को बोलते हुए संसद में जा रहे थे. संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं. जो भी आ रहा है जा रहा है उसको पूरा रास्ता है. इन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया और सबको रोक दिया धक्का मुक्की और गुंडागर्दी की. अमित शाह को बचाने के लिए ये साजिश हुई है... इनसे हमने पूछा अगर आप अंबेडकर जी को चाहते हैं तो जय भीम बोलें. इनके मुंह से जय भीम का नारा क्यों नहीं निकल सकता? मैं भाजपा सांसदों को चुनौती देती हूं यहां खड़े होकर जय भीम बोलें."कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "दरअसल, भाजपा सांसदों ने सदन में जाते समय राहुल गांधी को रोका. उन्होंने जानबूझकर राहुल गांधी को रोका, उन्होंने विपक्ष के नेता का रास्ता रोका. हमने पहले ही स्पीकर को शिकायत दे दी है..."कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "75 सालों में जो नहीं हुआ उस प्रकार का आपराधिक आचरण भाजपा के सांसदों द्वारा आज संसद की मर्यादाओं को तार-तार करते हुए हुआ. पूरे देश ने देखा कि 2 दिन पहले किस प्रकार से गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया और मजाक उड़ाया. इसके विरोध में कल से संसद के अंदर और पूरे देश में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. भाजपा विचलित है... जब से संसद का सत्र हुआ तब से विपक्ष के दल मकर द्वारा पर प्रदर्शन करते हैं और भाजपा के लोग साइड से निकल कर चले जाते हैं, कभी कुछ नहीं हुआ. आज आपराधिक मंशा से भाजपा के सांसद यहां प्रदर्शन के लिए आए."
What's Your Reaction?