प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16वें ब्रिक्स में भाग लेने पंहुचे रूस।
Modi on X - Landed in Kazan for the BRICS Summit. This is an important Summit, and the discussions here will contribute to a better planet.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने मंगलवार (22 अक्टूबर 2024) को रूस के कजान पहुंचे. वह सुबह करीब 7:40 बजे भारत से निकले थे. उनका विमान दोपहर करीब डेढ़ बजे कजान में लैंड हुआ.
कजान पहुंचने पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वे रूस की अध्यक्षता में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और दो दिन तक रूस में रहेंगे. प्रधानमंत्री के ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है. वर्ष 2024 में मोदी की यह दूसरी रूस यात्रा है, इससे पहले जुलाई में 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वह मॉस्को गए थे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16वें ब्रिक्स में भाग लेने पंहुचे रूस।
Modi on X - Landed in Kazan for the BRICS Summit. This is an important Summit, and the discussions here will contribute to a better planet.
What's Your Reaction?