“आप कितनी भी पढ़ाई कर लो, लेकिन परीक्षा से दो दिन पहले पेपर लीक हो जाता है. ऐसा बिहार हमें नहीं चाहिए.” - राहुल गांधी
“नोटबंदी और गलत जीएसटी ने बिहार के युवाओं से रोजगार छीन लिया. आज हालात ऐसे हैं कि लोग रील बना रहे हैं क्योंकि नौकरी नहीं है. बिहार में मोदी जी ने किसानों से जमीन छीनकर अडाणी को दे दी. अमित शाह कहते हैं कि बिहार में उद्योग लगाने की जमीन नहीं है, लेकिन अडाणी के लिए हमेशा जमीन मिल जाती है.”
राहुल ने कहा, “आप कितनी भी पढ़ाई कर लो, लेकिन परीक्षा से दो दिन पहले पेपर लीक हो जाता है. ऐसा बिहार हमें नहीं चाहिए.” उन्होंने कहा कि आज देश में दो हिंदुस्तान बना दिए गए हैं. एक अरबपतियों और सूट-बूट वालों का और दूसरा गरीबों, किसानों और मजदूरों का. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “मोदी जी अरबपतियों की शादियों में जाते हैं, उनके साथ नाचते-गाते हैं. आपने कभी उन्हें किसी किसान से गले मिलते देखा है? किसी मजदूर का हाथ पकड़ते देखा है?”
कांग्रेस नेता ने कहा, “अगर संविधान नहीं बचा तो देश में सिर्फ मोदी, अडाणी और अंबानी बचेंगे. बाकी सबका हक छिन जाएगा.” उन्होंने कहा कि सरकार की बीमा योजनाएं अब किसानों से पैसे लेकर प्राइवेट कंपनियों को देने का नया तरीका बन गई हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत तंज कसते हुए कहा, “मोदी जानता है कि छठ में नहाने के लिए अपने लिए अलग से साफ पानी मंगवाया और आम बिहारी को यमुना के सड़े पानी में स्नान करना पड़ा.” इस दौरान राहुल ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बिहार में रोजगार पैदा हो, बैंक के दरवाजे युवाओं के लिए खुलें, न कि सिर्फ अडाणी-अंबानी के लिए.” उन्होंने वादा किया कि INDIA गठबंधन की सरकार आने पर बिहार में नालंदा यूनिवर्सिटी जैसी नई विश्वस्तरीय यूनिवर्सिटीज बनाई जाएंगी, जहां विदेशी छात्र भी पढ़ने आएंगे. राहुल ने कहा, “नोटबंदी और गलत जीएसटी ने बिहार के युवाओं से रोजगार छीन लिया. आज हालात ऐसे हैं कि लोग रील बना रहे हैं क्योंकि नौकरी नहीं है. बिहार में मोदी जी ने किसानों से जमीन छीनकर अडाणी को दे दी. अमित शाह कहते हैं कि बिहार में उद्योग लगाने की जमीन नहीं है, लेकिन अडाणी के लिए हमेशा जमीन मिल जाती है.”
What's Your Reaction?






