बिहार में एसआईआर की फाइनल वोटर लिस्ट जारी! विपक्ष के बवाल के बाद जुड़े 21 लाख नए नाम

उद्देश्य केवल पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में बने रहना और छूटे हुए मतदाताओं को शामिल करना है. चुनाव से कुछ महीने पहले एसआईआर किए जाने पर सवाल उठाते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी सहित इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा भी निकाली थी और चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ गठबंधन की मदद करने का आरोप लगाया था.

Sep 30, 2025 - 17:31
बिहार में एसआईआर की फाइनल वोटर लिस्ट जारी! विपक्ष के बवाल के बाद जुड़े 21 लाख नए नाम

चुनाव आयोग ने बिहार में हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया है. बिहार में पहले 7 करोड़ 89 लाख 69 हजार 844 वोटर्स थे. एसआईआर में 65 लाख लोगों का नाम कटा था, जिसके बाद 7.24 करोड़ रह गए थे. इसे लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. अब जो फाइनल वोटर लिस्ट जारी हुई है, उसमें 21 लाख नए वोटर जोड़े गए हैं.आयोग ने बताया कि अब कोई भी मतदाता आधिकारिक पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर जाकर अपने नाम और विवरण को देख सकता है. एसआईआर की प्रक्रिया के तहत नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. इसके साथ ही मृतक और डुप्लीकेट एंट्री को हटाया गया है. चुनाव आयोग के अनुसार जिन मतदाताओं ने अपना स्थानांतरण कराया था, उनके पते भी अपडेट कर दिए गए हैं. एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग ने कहा था कि इसका उद्देश्य केवल पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में बने रहना और छूटे हुए मतदाताओं को शामिल करना है. चुनाव से कुछ महीने पहले एसआईआर किए जाने पर सवाल उठाते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी सहित इंडिया गठबंधन के कई नेताओं ने बिहार में वोटर अधिकार यात्रा भी निकाली थी और चुनाव आयोग पर सत्तारूढ़ गठबंधन की मदद करने का आरोप लगाया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow