दिल्ली के पुरुषों के फेफडों का हुआ हाल बेहाल! महिलाओं की तुलना में पुरूषों के फेफड़े खिंचते है ज्यादा गंदी हवा

शाम के ट्रैफिक घंटों में सुबह की तुलना में फेफड़ों में PM2.5 कण 39 फीसदी और PM10 कण 23 फीसदी ज्यादा जमा हो रहे हैं। इसकी वजह ये है कि शाम को ट्रैफिक का ज्यादा धुआं और मौसम की स्थिति जो प्रदूषण को जमीन के करीब रोककर रखती है। स्टडी में यह भी दावा किया गया है कि दिवाली की रात फेफड़ों में कणों का जमा होना त्योहार से पहले के दिनों की तुलना में लगभग दोगुना हो जाता है और यह बढ़ा हुआ स्तर कई दिनों तक बना रहता है।

Dec 18, 2025 - 18:33
दिल्ली के पुरुषों के फेफडों का हुआ हाल बेहाल! महिलाओं की तुलना में पुरूषों के फेफड़े खिंचते है ज्यादा गंदी हवा

ट्रैफिक में गाड़ी चलाते हुए या भीड़भाड़ वाली सड़कों पर पैदल चलते हुए दिल्ली के पुरुष शहर की गंदी हवा को अपने फेफड़ों में महिलाओं की तुलना में ज्यादा खींच रहे हैं। दिल्ली की नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी और नोएडा की एक पर्यावरण कंसल्टेंसी के वैज्ञानिकों ने 2019 से 2023 तक 5 साल की स्टडी में यह चौंकाने वाला नतीजा निकाला है। स्टडी का नाम है ‘दिल्ली में सांस के जरिए फेफड़ों में पहुंचने वाले कणों का पांच साल का आकलन: जोखिम और स्वास्थ्य खतरे’। शोधकर्ताओं ने दिल्ली के 39 एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों के आंकड़ों का विश्लेषण किया है।वैज्ञानिकों के मुताबिक, पुरुषों की सांस की मात्रा और हवा का प्रवाह महिलाओं से ज्यादा होता है, इसलिए उनके फेफड़ों में ज्यादा जहरीले कण जमा हो रहे हैं। बैठे रहते समय पुरुषों के फेफड़ों में PM2.5 कण महिलाओं से करीब 1.4 गुना और PM10 कण 1.34 गुना ज्यादा जमा हो रहे हैं। पैदल चलते समय पुरुषों में दोनों तरह के कण (PM2.5 और PM10) महिलाओं से करीब 1.2 गुना ज्यादा फेफड़ों में पहुंच रहे हैं। शोध में एक अंतरराष्ट्रीय मान्य मॉडल का इस्तेमाल किया गया, जिससे यह पता चला कि हवा में मौजूद प्रदूषण कितना वास्तव में फेफड़ों के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचकर जमा हो रहा है।
स्टडी के मुताबिक, दिल्ली में लोगों के फेफड़ों में बारीक कण (PM2.5) का जमा होना भारत के वायु गुणवत्ता मानक से करीब 10 गुना और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के दिशानिर्देश से लगभग 40 गुना ज्यादा है। बता दें कि भारत का मानकों के मुताबिक रोजाना PM2.5 की सीमा 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और PM10 की 100 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। वहीं WHO के मानकों के मुताबिक, यह PM2.5 के लिए 15 और PM10 के लिए 45 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। दिल्ली में फेफड़ों तक पहुंचने वाला प्रदूषण दोनों मानकों से बहुत ज्यादा है।शोध में पाया गया कि पैदल चलते समय बैठे रहने की तुलना में फेफड़ों में कण 2 से 3 गुना ज्यादा जमा हो रहे हैं। सबसे ज्यादा खतरे में पैदल चलने वाले पुरुष हैं, उसके बाद पैदल चलने वाली महिलाएं, फिर बैठे हुए पुरुष और सबसे कम बैठी हुई महिलाएं। इससे साफ है कि सड़क पर पैदल चलने वाले लोग और स्ट्रीट वेंडर जैसे बाहर ज्यादा समय बिताने वाले मजदूर सबसे ज्यादा जोखिम में हैं। इनमें सबसे खतरनाक PM2.5 जैसे बारीक कण हैं, जो फेफड़ों के गहरे हिस्सों तक पहुंच जाते हैं। शाम के ट्रैफिक घंटों में सुबह की तुलना में फेफड़ों में PM2.5 कण 39 फीसदी और PM10 कण 23 फीसदी ज्यादा जमा हो रहे हैं। इसकी वजह ये है कि शाम को ट्रैफिक का ज्यादा धुआं और मौसम की स्थिति जो प्रदूषण को जमीन के करीब रोककर रखती है। स्टडी में यह भी दावा किया गया है कि दिवाली की रात फेफड़ों में कणों का जमा होना त्योहार से पहले के दिनों की तुलना में लगभग दोगुना हो जाता है और यह बढ़ा हुआ स्तर कई दिनों तक बना रहता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow