जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और में बादल फटने और तेज बारिश से भारी तबाही! तीन लोगो की मौत, रेड अलर्ट जारी

आईएमडी के अनुसार उधमपुर, सांबा, डोडा, जम्मू, कठुआ और किश्तवाड़ जिलों में 27 अगस्त सुबह 5:30 बजे तक बाढ़ का खतरा बना हुआ है. उधमपुर में तवी नदी फिलहाल खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. भगवती नगर में तवी नदी पर पुल का एक हिस्सा बह गया. इस नदी का जल स्तर 2014 में आए बाढ़ के दौरान दर्ज किए जल स्तर का काफी ज्यादा है. आने वाले कुछ घंटों में पानी जम्मू शहर तक पहुंच सकता है. हतियात के तौर पर बिक्रम चौक, जम्मू से मुख्य तवी पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.

Aug 26, 2025 - 18:06
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और में बादल फटने और तेज बारिश से भारी तबाही! तीन लोगो की मौत, रेड अलर्ट जारी

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश और में बादल फटने से भारी तबाही मची है. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार (26 अगस्त 2025) को बादल फटने से अचानक तेज बारिश शुरू हो गई, जिसमें करीब 15 मकान बह गए और तीन लोगों की मौत हो गई. प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का काम तेजी से किया जा रहा है, लेकिन स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. जम्मू कश्मीर में भारी बारिश की वजह से फिलहाल मोबाइल और फाइबर नेटवर्क ठप हो गया है. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
भारी बारिश के चलते माता वैष्णो देवी की यात्रा रोक दी गई है क्योंकि इस रास्ते में अचनाक भूस्खलन हो गया. यह हादसा अर्धकुंवारी के पास हुआ, जहां हजारों श्रद्धालु हर रोज मां वैष्णो देवी के दरबार की ओर जाते हैं. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 14 लोग घायल हैं. माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक तेज बारिश के बाद सबसे पहले हिमकोटि रूट बंद किया गया. आईएमडी के अनुसार उधमपुर, सांबा, डोडा, जम्मू, कठुआ और किश्तवाड़ जिलों में 27 अगस्त सुबह 5:30 बजे तक बाढ़ का खतरा बना हुआ है.
उधमपुर में तवी नदी फिलहाल खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. भगवती नगर में तवी नदी पर पुल का एक हिस्सा बह गया. इस नदी का जल स्तर 2014 में आए बाढ़ के दौरान दर्ज किए जल स्तर का काफी ज्यादा है. आने वाले कुछ घंटों में पानी जम्मू शहर तक पहुंच सकता है. हतियात के तौर पर बिक्रम चौक, जम्मू से मुख्य तवी पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow