बांग्लादेश के नेता उस्मान हादी की मौत के बाद ढ़ाका फिर आग के हवाले! मीडिया हाउस सहित पूर्व शिक्षा मंत्री के घर में लगाई आग

.तृणमूल कांग्रेस ने बांग्लादेश हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हमेशा केंद्र सरकार और देश के साथ खड़ी रही है. टीएमसी ने बयान जारी कर कहा, बीजेपी के कुछ नेताओं की ओर से बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल की स्थिति और ये कहना कि ऐसी घटनाएं यहां भी हो सकती है, ये बहुत खतरनाक है. इस मामले में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को स्पष्टीकरण देना चाहिए.

Dec 19, 2025 - 17:23
बांग्लादेश के नेता उस्मान हादी की मौत के बाद ढ़ाका फिर आग के हवाले! मीडिया हाउस सहित पूर्व शिक्षा मंत्री के घर में लगाई आग

बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद ढ़ाका सहित कई शहरों में हिंसा भड़क उठी है. प्रदर्शनकारियों ने पूर्व शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी के घर में आग लगा दी.बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़की हुई है. सिंगापुर में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सिंगापुर स्थित बांग्लादेश उच्चायोग के अनुसार हादी की पहली नमाज-ए-जनाजा सिंगापुर में होनी थी, लेकिन वहां की सरकार से अनुमति न मिलने के कारण यह नमाज नहीं होगी.तृणमूल कांग्रेस ने बांग्लादेश हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि पार्टी राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर हमेशा केंद्र सरकार और देश के साथ खड़ी रही है. टीएमसी ने बयान जारी कर कहा, बीजेपी के कुछ नेताओं की ओर से बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल की स्थिति और ये कहना कि ऐसी घटनाएं यहां भी हो सकती है, ये बहुत खतरनाक है. इस मामले में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को स्पष्टीकरण देना चाहिए.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow