टीवीके चीफ एक्टर विजय मुख्यमंत्री स्टालिन को दी चुनौती "अगर मन में बदले का विचार है तो मेरे खिलाफ कोई भी कार्रवाई कर सकते है"
विजय ने यह बात ऐसे समय कही जब उनके पार्टी सहयोगियों के खिलाफ 27 सितंबर को तमिलनाडु के पश्चिमी करूर जिले में हुई भगदड़ के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने टीवीके के जिन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता बस्सी एन. आनंद और सीटीआर निर्मल कुमार शामिल
टीवीके चीफ एक्टर विजय ने मंगलवार (30 सितंबर, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीवीके के आधिकारिक हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो पोस्ट में टीवीके चीफ करूर भगदड़ में हताहत हुए लोगों के प्रति दुख जाहिर किया और घायल लोगों के जल्द स्वस्थ की कामना की. वीडियो में उन्होंने कहा कि वह इस हादसे से बहुत ज्यादा दुखी हैं. इस दौरान अभिनेता विजय ने इस मामले में कार्रवाई का सामना करने का संकेत दिया है. उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को चुनौती दी. तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (DMK) को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री महोदय, अगर आपके मन में बदला लेने का विचार है, तो आप मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं लेकिन पार्टी के लोगों को नहीं छू सकते. आप मेरे घर या मेरे कार्यालय आकर मेरे खिलाफ कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं, लेकिन उनके खिलाफ नहीं.’ उन्होंने दावा किया कि घटना वाले दिन, लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वह करूर से जल्दी निकल गए थे.
विजय ने यह बात ऐसे समय कही जब उनके पार्टी सहयोगियों के खिलाफ 27 सितंबर को तमिलनाडु के पश्चिमी करूर जिले में हुई भगदड़ के सिलसिले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने टीवीके के जिन नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता बस्सी एन. आनंद और सीटीआर निर्मल कुमार शामिल हैं.
What's Your Reaction?






