उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबरनाम भी यही कहता है मंदिरों को तोड़ कर मस्जिद बनाई गई!
अगर मंदिर आ भी जाए तो क्या मंदिर बन जाएगा. मैं कहता हूं यह तो बाबरनामा भी कहता है कि हर मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया है. आपने तो श्रेष्ठ बाह्मण कुल में जन्म लिया है. आप तो भारत की पुराणों की परंपरा पर विश्वास करते हैं. हमारा पुराण भी इस बात को कहता है कि भगवान श्री विष्णु का दसवां अवतार उसी संभल में होगा. और यह तो केवल सर्वे की बात थी.
उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद का मामला इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी यह मुद्दा उठा. पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों ने अपनी बात रखी. समाजवादी पार्टी की ओर से विधायक महबूब अली, कांग्रेस से आराधना मिश्रा मोना ने अपनी बात रखी. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखा. सीएम ने अपनी बात रखते हुए सदस्यों को बाबरनामा पढ़ने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि 'बाबरनामा' भी यह कहता है- हर मंदिर को तोड़कर एक 'ढांचा' खड़ा किया गया. सीएम ने कहा- नेता प्रतिपक्ष कह रहे थे कि वहां की स्थिति ऐसीहै कि अगर मंदिर आ भी जाए तो क्या मंदिर बन जाएगा. मैं कहता हूं यह तो बाबरनामा भी कहता है कि हर मंदिर को तोड़कर ढांचा खड़ा किया गया है. आपने तो श्रेष्ठ बाह्मण कुल में जन्म लिया है. आप तो भारत की पुराणों की परंपरा पर विश्वास करते हैं. हमारा पुराण भी इस बात को कहता है कि भगवान श्री विष्णु का दसवां अवतार उसी संभल में होगा. और यह तो केवल सर्वे की बात थी.
What's Your Reaction?