मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा यूपी में अब दंगा नहीं बल्कि सब चंगा! विपक्ष ने साधा निशाना कहा "एनसीआबी की रिपोर्ट में यूपी.. हत्या, बलात्कार और अपहरण के मामलों में नंबर-1

हम लोग पहले काम करते हैं फिर बोलते हैं। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 8.5 वर्ष में एक भी दंगा नहीं हुआ। किसी ने किया तो उनकी प्रापर्टी लेकर गरीबों के आवास बना दिया। अब यूपी में दंगा नहीं सब चंगा है। पर्व के पहले बता दिया जाता है कि दंगा किया तो सारी प्रापर्टी जाएगी। भीख भी नहीं मिलेगी। कहा था माफिया राज खत्म करेंगे। बहुत अच्छे ढंग से उनके जहन्नुम के टिकट काटे गए। NCRB की रिपोर्ट में यूपी.. हत्या, बलात्कार और अपहरण के मामलों में नंबर-1

Oct 31, 2025 - 16:00
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा यूपी में अब दंगा नहीं बल्कि सब चंगा! विपक्ष ने साधा निशाना कहा  "एनसीआबी की रिपोर्ट में  यूपी.. हत्या, बलात्कार और अपहरण के मामलों में नंबर-1

सिवान के रघुनाथपुर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में रैली की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रघुनाथपुर में खानदानी माफिया को चुनाव नहीं जीतने देना है। जिन लोगों के कारण सिवान वासी भय के माहौल में जीने के लिए मजबूर हुए थे। उन लोगों को दोबारा बिहार में वापस नहीं आने देना है। यूपी के सीएम ने आरोप लगाया कि बिहार के अंदर हर पेशेवर माफिया और अपराधी आरजेडी और कांग्रेस का शागिर्द है। इनको पनपने नहीं देना है। इन्हें आगे बढ़ने का अवसर देंगे तो गरीब के हक पर डकैती डालेंगे। सीएम ने कहा कि आरजेडी के समय बिहार में अपराध और अपहरण उद्योग बन चुका था। एक ही परिवार नातेदार और रिश्तेदार पूरे बिहार को रौंदने का काम कर रहे थे। पशुओं का भी चारा हजम करके पूरे बिहार के नौजवानों सामने भीषण संकट खड़ा कर दिया। यूपी के सीएम योगी ने कहा कि भगवान राम मां जानकी को लेकर जिस मार्ग से लेकर अयोध्या गए थे। उसे एनडीए की सरकार मां जानकी रोड के रूप में बना रही है। ये एनडीए है। हम लोग पहले काम करते हैं फिर बोलते हैं। सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 8.5 वर्ष में एक भी दंगा नहीं हुआ। किसी ने किया तो उनकी प्रापर्टी लेकर गरीबों के आवास बना दिया। अब यूपी में दंगा नहीं सब चंगा है। पर्व के पहले बता दिया जाता है कि दंगा किया तो सारी प्रापर्टी जाएगी। भीख भी नहीं मिलेगी। कहा था माफिया राज खत्म करेंगे। बहुत अच्छे ढंग से उनके जहन्नुम के टिकट काटे गए। NCRB की रिपोर्ट में यूपी.. हत्या, बलात्कार और अपहरण के मामलों में नंबर-1

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow