AI का सबसे बड़ा खतरा होगा मनुष्य के दिमाक पर! संकट में इंसानी भविष्य
एक इवोल्यूशनरी बायोलॉजिस्ट ने The Quarterly Review of Biology जर्नल में छपी स्टडी में AI के संभावित प्रभावों के बारे में बताया है. न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी में इवोल्यूशन के प्रोफेसर रॉब ब्रूक्स के मुताबिक, AI मानव के दिमाग और व्यवहार पर असर डाल सकता है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज की तारीख में 'हॉट केक' है. जिसे देखो, वहीं एआई के इस्तेमाल से लेकर उसके फायदे और नुकसान बताने में लगा है. AI के सुलभ और मेनस्ट्रीम होने से बहुतों का जीवन आसान हुआ है तो कुछ को लगता है कि उनका भविष्य संकट में है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इंसान पर संभावित प्रभावों के बारे में कई वैज्ञानिक भी सोच रहे है. ऐसे कई सिनेरियो हैँ जिनमें AI को मानव अस्तित्व के लिए खतरा बताया गया है. हालांकि, हर भविष्यवाणी डरावनी नहीं है. एक इवोल्यूशनरी बायोलॉजिस्ट ने The Quarterly Review of Biology जर्नल में छपी स्टडी में AI के संभावित प्रभावों के बारे में बताया है. न्यू साउथ वेल्स यूनिवर्सिटी में इवोल्यूशन के प्रोफेसर रॉब ब्रूक्स के मुताबिक, AI मानव के दिमाग और व्यवहार पर असर डाल सकता है.
What's Your Reaction?






