अनिल अंबानी की हुई बल्ले! 2025 के पहले दिन हुए अनिल अंबानी कर्जमुक्त!
दोनों की मेहनत और निवेशकों का भरोसा अंबानी के बिजनेस पर रंग ला रहा है. उनके बेटों की काबिलियत के दम पर मीडिया ने दोनों को 'अनमोल रत्न' नाम से पुकारना शुरू कर दिया है. कड़ी मेहनत के दम पर छोटे अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने अपने बिजनेस की नेटवर्थ पहले ही 2000 करोड़ के पार पहुंचा दी है. अंबानी की कंपनियों के कर्ज कम करने और नए ऑर्डर हासिल करने के पीछे बेटे, जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी का ही हाथ बताया जा रहा है. दोनों बेटे लाइमलाइट से दूर रहकर चुपचाप अपना काम करने में जुटे हुए हैं.
अनिल अंबानी की कंपनी पर जून 2024 तक 17,812 करोड़ रुपये का कर्ज था. जिसे उन्होंने नए साल शुरू होती ही पूरी तरह से खत्म कर दिया. अब उनकी इस कंपनी पर जीरो कर्ज है. इसी तरह रिलायंस इंफ्रा ने भी अपने करीब 87 प्रतिशत कर्ज का भुगतान कर दिया है. पिछले दिनों रिलायंस कैपिटल को निप्पॉन का निवेश मिलने के बाद रिलायंस पावर के कर्जमुक्त होने की खबर आई थी. दोनों कंपनियों के तेजी से कर्ज कम होने का असर यह हुआ कि रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के शेयर में तेजी देखी गई. पिछले दिनों अनिल अंबानी ने इंफ्रा सेक्टर में नई कंपनी भी शुरू कर दी. इन खबरों से छोटे निवेशकों का भरोसा अनिल अंबानी पर बढ़ रहा है. रिलायंस इंफ्रा और रिलायंस पावर की तरफ से पिछले दिनों दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे पेश किये गए. रिलायंस इंफ्रा का कंसोलिडेट प्रॉफिट बढ़कर 4,082.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह रिलायंस पावर के कंसोलिडेटेड प्रॉफिट का आंकड़ा 2,878.15 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस इंफ्रा की नई सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस जय प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड (RJPPL) को रियल एस्टेट सेक्टर में बड़े कदम उठाने के मकसद से शुरू किया गया है. बेटे के नाम से शुरू की गई कंपनी से अनिल अंबानी को और मजबूती मिलने की उम्मीद है. इन खबरों का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखा जा रहा है. अनिल अंबानी के दोनों ही बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी ने उनके बुरे वक्त में पूरा साथ निभाया. दोनों की मेहनत और निवेशकों का भरोसा अंबानी के बिजनेस पर रंग ला रहा है. उनके बेटों की काबिलियत के दम पर मीडिया ने दोनों को 'अनमोल रत्न' नाम से पुकारना शुरू कर दिया है. कड़ी मेहनत के दम पर छोटे अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने अपने बिजनेस की नेटवर्थ पहले ही 2000 करोड़ के पार पहुंचा दी है. अंबानी की कंपनियों के कर्ज कम करने और नए ऑर्डर हासिल करने के पीछे बेटे, जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी का ही हाथ बताया जा रहा है. दोनों बेटे लाइमलाइट से दूर रहकर चुपचाप अपना काम करने में जुटे हुए हैं.
What's Your Reaction?