ताबड़तोड़ कमाई के बाद भी पुष्पा 2 रह गई शाहरूख खान की पठान से पीछे
12 वें दिन पुष्पा 2 ने 20.5 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने स्त्री 2, बाहुबली 2 और सुल्तान जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. स्त्री 2 ने 12वें दिन 18.5 करोड़, बाहुबली 2 ने 15.75 करोड़ और सुल्तान ने 15.18 करोड़ की कमाई की थी. तीन-तीन फिल्मों को पीछे छोड़ने के बावजूद भी पुष्पा 2 शाहरुख खान की पठान से पीछे रह गई है.
![ताबड़तोड़ कमाई के बाद भी पुष्पा 2 रह गई शाहरूख खान की पठान से पीछे](https://delhilookout.com/uploads/images/202412/image_870x_676177048569a.jpg)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो चुके हैं. इन 12 दिनों में पुष्पा ने ताबड़तोड़ कमाई की है और कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं. हालांकि, हिंदी भाषा में कमाई के मामले में पुष्पा 2 एक चीज में पीछे रह गई है.
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, हिंदी भाषा में कमाई की बात करें तो पुष्पा 2 ने 12 दिनों में 572.6 करोड़ की कमाई की है. 12 वें दिन पुष्पा 2 ने 20.5 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने स्त्री 2, बाहुबली 2 और सुल्तान जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. स्त्री 2 ने 12वें दिन 18.5 करोड़, बाहुबली 2 ने 15.75 करोड़ और सुल्तान ने 15.18 करोड़ की कमाई की थी. तीन-तीन फिल्मों को पीछे छोड़ने के बावजूद भी पुष्पा 2 शाहरुख खान की पठान से पीछे रह गई है.
What's Your Reaction?
![like](https://delhilookout.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://delhilookout.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://delhilookout.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://delhilookout.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://delhilookout.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://delhilookout.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://delhilookout.com/assets/img/reactions/wow.png)