पिता के नक्शे कदम पर बेटा! राहुल द्रविड के बेटे समित द्रविड का अंडर-19 टीम में चयन!

खास बात ये है कि अंडर-19 की टीम में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का चयन भी किया गया है. समित द्रविड़ वनडे और चार दिवसीय सीरीज में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे. ये पहला मौका है, जब जूनियर द्रविड़ का चयन भारत की अंडर-19 टीम में किया गया है. समित इससे पहले कर्नाटका की लीग के अलावा अंडर-15 और 16 में भी कमाल कर चुके हैं. फिलहाल समित द्रविड़ महाराजा ट्रॉफी में खेल रहे हैं. 

Aug 31, 2024 - 15:46
Aug 31, 2024 - 18:11
पिता के नक्शे कदम पर बेटा! राहुल द्रविड के बेटे समित द्रविड का अंडर-19  टीम में चयन!

खेल-  राहुल द्रविड़ का बेटा भी उन्हीं के नक्शेकदम पर चल दिया है. बीसीसीआई ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों देशों के बीच 3 मैचों की वनडे और फिर 2 मैचों की चार दिवसीय सीरीज खेली जाएगी. वनडे टीम की कमान मोहम्मद अमान और चार दिवसीय टीम की कप्तानी सोहम पटवर्धन को सौंपी गई है.
खास बात ये है कि अंडर-19 की टीम में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ का चयन भी किया गया है. समित द्रविड़ वनडे और चार दिवसीय सीरीज में अपना दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे. ये पहला मौका है, जब जूनियर द्रविड़ का चयन भारत की अंडर-19 टीम में किया गया है. समित इससे पहले कर्नाटका की लीग के अलावा अंडर-15 और 16 में भी कमाल कर चुके हैं. फिलहाल समित द्रविड़ महाराजा ट्रॉफी में खेल रहे हैं. 
इस टूर्नामेंट में द्रविड़ करुण नायर की कप्तानी वाली मयसूर वॉरियर्स का हिस्सा है. अब तक टूर्नामेंट के 7 मैचों में उनके बल्ले से 113.88 के शानदार स्ट्राइक रेट से 82 रन देखने को मिले. जिसमें उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 33 रन रहा. 7 पारियों के हिसाब रन भले ही कम हो, लेकिन समित निचलेक्रम पर बल्लेबाजी के आते हैं और टीम में एक फिनिशर की भूमिका निभाते हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow