झारखंड में पुलिस भर्ती परीक्षा का फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे 25 अभ्यर्थी हुए बेहोश !तीन अभ्यर्थियोें की हुई मौत
कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल के दौरान 25 अभ्यर्थी बेहोश हो गए. जिन्हें मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से इलाज के दौरान दो अभ्यर्थियों ने दम तोड़ दिया. जबकि एक अभ्यर्थी की रांची के रिम्स में मौत हो गई.
राज्यनामा- झारखंड के पलामू में पुलिस भर्ती परीक्षा का फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे 25 अभ्यर्थी बेहोश हो गए. इनमें तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को घटना का संज्ञान लेकर कार्रवाई करना का निर्देश दिया है. इसी के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए चल रहे फिजिकल टेस्ट का समय भी बदल दिया गया है. अब अभ्यर्थियों को सुबह 4.30 बजे फिटिकल टेस्ट देना होगा. उप-मंडल पुलिस अधिकारी मणिभूषण प्रसाद के मुताबिक, कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल के दौरान 25 अभ्यर्थी बेहोश हो गए. जिन्हें मेदिनीनगर के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से इलाज के दौरान दो अभ्यर्थियों ने दम तोड़ दिया. जबकि एक अभ्यर्थी की रांची के रिम्स में मौत हो गई.
What's Your Reaction?