पीएम नरेंद्र मोदी के जंगलराज वाले बयान पर लालू यादव के बेटे की तीखी प्रतिक्रिया "अभी तो आपका राज है अभी कौन सा मंगलराज है "

अखिलेश यादव आएं या कोई और आए हम अपने आप में समर्थ हैं ,हम अपने आप में स्टार प्रचारक हैं." महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को CM चेहरा बनाए जाने पर उन्होंने कहा, "उनको मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया गया है उसमें हम क्या करें." पीएम नरेंद्र मोदी के जंगलराज वाले बयान पर उन्होंने कहा, "मोदी जी जो जंगलराज-जंगलराज कह रहे हैं, अभी कौनसा मंगलराज है. अभी तो महाजंगलराज है."

Oct 24, 2025 - 16:56
पीएम नरेंद्र मोदी के जंगलराज वाले बयान पर लालू यादव के बेटे की तीखी प्रतिक्रिया "अभी तो आपका राज है अभी कौन सा मंगलराज है "

जनशकित जनता दल पार्टी प्रमुख और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद सियासी फैसला लेने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि हम कहां जाएंगे यह 14 तारीख को नतीजे आने के बाद फैसला करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी दुश्मनी किसी से नहीं है.तेजप्रताप यादव ने आगे कहा, "अभी फिलहाल हम महुआ जा रहे हैं और छठ के बाद हम पूरे बिहार का दौरा करेंगे. महुआ में मेरा मुकाबला किसी से नहीं है जनता हमारे साथ है. बिहार में जिस तरह से हत्या ,पलायन ,बेरोजगारी है वही मुद्दा रहने वाला है. अखिलेश यादव आएं या कोई और आए हम अपने आप में समर्थ हैं ,हम अपने आप में स्टार प्रचारक हैं." महागठबंधन द्वारा तेजस्वी यादव को CM चेहरा बनाए जाने पर उन्होंने कहा, "उनको मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया गया है उसमें हम क्या करें." पीएम नरेंद्र मोदी के जंगलराज वाले बयान पर उन्होंने कहा, "मोदी जी जो जंगलराज-जंगलराज कह रहे हैं, अभी कौनसा मंगलराज है. अभी तो महाजंगलराज है."

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow