लग्जरी कार मेकर लेक्सस ने 3 करोड़ की कीमत वाली SUV LX 500D का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया! शानदार फीचर जानकर रह जाओगे हैरान
लेक्सस की अपडेटेड एलएक्स 500डी 3.3 लीटर के V6 डीजल इंजन से लैस है, जो काफी ताकतवर है। ये शक्तिशाली एसयूवी सिर्फ 8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। नई एलएक्स 500डी पहले से काफी ज्यादा सुरक्षित होगी। लेक्सस की ये एसयूवी 'सेफ्टी सिस्टम 3.0' के साथ आएगी, जिसमें प्री-कोलिजन सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, सेफ्टी एग्जिट असिस्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट, ऑटो हाई बीम और अडेप्टिव हाई बीम सिस्टम जैसे तमाम लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स हैं। कंपनी ने इस कार में सीट मसाजर को भी अपग्रेड किया है, जो लंबी दूरी की यात्रा में काफी सुकून और आराम देंगे।

लग्जरी कार मेकर लेक्सस ने भारत में अपने प्रीमियम एसयूपी LX 500D का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। लेक्सस एलएक्स 500डी को दो अलग-अलग वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके पहले वैरिएंट का नाम अर्बन और दूसरे वैरिएंट का नाम ओवरटेल रखा गया है। लेक्सस ने इस साल जनवरी में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में इस ताकतवर एसयूवी को शोकेस किया था। बताते चलें कि लेक्सस जापान की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा की सब्सिडरी कंपनी है जो प्रीमियम सेगमेंट की लग्जरी कार बनाती है।
लेक्सस एलएक्स 500डी के अर्बन वैरिएंट की शुरुआती कीमत 3 करोड़ रुपये तय की गई है। जबकि इसके ओवरटेल वैरिएंट की शुरुआती कीमत 3.12 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है। अपडेट से पहले लेक्सस एलएक्स 500डी की शुरुआती कीमत 2.83 करोड़ रुपये थे। लेकिन अपडेट के बाद इसकी कीमत में सीधे-सीधे 17 लाख रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। जहां अर्बन वैरिएंट को खास शहरों में ड्राइव के लिए डिजाइन किया गया है तो वहीं दूसरी ओर ओवरटेल वैरिएंट को एडवेंचरस ऑफ रोडिंग के लिए तैयार किया गया है। लेक्सस एलएक्स 500डी के दोनों वैरिएंट बाहर से दिखने में लगभग एक जैसे ही हैं। दोनों वैरिएंट को अलग ग्रिल, अलॉय और टायर जैसे पार्ट्स से पहचाना जा सकता है।
लेक्सस की अपडेटेड एलएक्स 500डी 3.3 लीटर के V6 डीजल इंजन से लैस है, जो काफी ताकतवर है। ये शक्तिशाली एसयूवी सिर्फ 8 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा तक की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। नई एलएक्स 500डी पहले से काफी ज्यादा सुरक्षित होगी। लेक्सस की ये एसयूवी 'सेफ्टी सिस्टम 3.0' के साथ आएगी, जिसमें प्री-कोलिजन सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, सेफ्टी एग्जिट असिस्ट, लेन डिपार्चर असिस्ट, ऑटो हाई बीम और अडेप्टिव हाई बीम सिस्टम जैसे तमाम लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स हैं। कंपनी ने इस कार में सीट मसाजर को भी अपग्रेड किया है, जो लंबी दूरी की यात्रा में काफी सुकून और आराम देंगे।
What's Your Reaction?






