दिल्ली वालो के लिए खुशखबरी! होली तक रहेगी ठंड

दरअसल 9 मार्च से उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसकी वजह से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 9 से 11 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि इन इलाकों में तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा और ठंडक बरकरार रहेगी

Mar 6, 2025 - 18:43
दिल्ली वालो के लिए खुशखबरी! होली तक रहेगी ठंड

इन दिनों मौसम में बड़ा उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वैसे तो फरवरी के अंत तक गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया था लेकिन मार्च की शुरुआत में ही तापमान में अचानक गिरावट आ गई. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस बदलाव के पीछे दो सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ हैं. जिनकी वजह से उत्तरी भारत में ठंडक बनी हुई है. तेज हवा के झोंकों ने शाम और रात के समय ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि होली तक यह स्थिति बनी रह सकती है. लेकिन बीच में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हालांकि गर्मी का असली असर 20 मार्च के बाद ही देखने को मिलेगा.

दरअसल 9 मार्च से उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है. इसकी वजह से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 9 से 11 मार्च तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. हालांकि इन इलाकों में तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा और ठंडक बरकरार रहेगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow