गुडगांवा में बिका देश का सबसे महंगा पेंटहाउस! 190 करोड़ रूपए की कीमत का 16,290 वर्गफुट में बना सबसे लग्जरी पेंटहाउस

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 16,290 वर्ग फुट में फैली इस पूरी प्रॉपर्टी को सॉफ्टवेयर कंपनी Info-x Pvt Ltd ने अपने निदेशक ऋषि पार्ती के जरिए खरीदा है. हालांकि, सोसायटी ने अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. रियल एस्टेट कंपनियों के डाटा एनालिटिक्स विशेषज्ञ इसे भारत में सबसे बड़े रियल एस्टेट सौदों में से एक मान रहे हैं. आपको बता दें, यह डील 2 दिसंबर को रजिस्टर की गई. इस 6 BHK पेंटहाऊस का बिल्ट-अप क्षेत्र 11 हजार से 16 हजार 500 वर्ग फुट तक है. इसमें हर मास्टर बेडरूम के साथ अलग से ड्रेसिंग एरिया, वॉशरूम, लिविंग रूम और फ्रंट बेडरूम डेक जैसी सुविधाएं हैं. पेंटहाउस में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी अलग से रहने का इंतजाम है.

Dec 9, 2024 - 18:18
गुडगांवा में बिका देश का सबसे महंगा पेंटहाउस! 190 करोड़ रूपए की कीमत का 16,290 वर्गफुट में बना सबसे लग्जरी पेंटहाउस

देश के कई हिस्सों में लग्जरी पेंटहाउस बनकर तैयार हो रहे हैं, जिन्हें ऊंचे दाम पर बेचा जा रहा है. इस क्रम में आज हम आपको एक ऐसे पेंटहाउस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत ने रियल एस्टेट सेक्टर में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. हम यहां बात कर रहे हैं गुड़गांव में डीएलएफ कैमेलियाज सोसाइटी में बिके एक अपॉर्टमेंट की, जिसका सौदा 190 करोड़ रुपये में हुआ है. इसी के साथ यह देश का सबसे महंगा पेंटहाऊस बन गया है.भारत के किसी भी हाई राइज बिल्डिंग में अब तक जितने भी फ्लैट या अपार्टमेंट बेचे गए हैं, उनमें इसकी कीमत प्रति वर्ग फुट के हिसाब से सबसे अधिक है. सुपर एरिया के हिसाब से इसकी कीमत प्रति वर्ग फुट 1.2 लाख तय किया गया, जबकि कारपेट एरिया का सौदा प्रति वर्ग फुट 1.8 लाख के हिसाब से हुआ. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 16,290 वर्ग फुट में फैली इस पूरी प्रॉपर्टी को सॉफ्टवेयर कंपनी Info-x Pvt Ltd ने अपने निदेशक ऋषि पार्ती के जरिए खरीदा है. हालांकि, सोसायटी ने अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है. रियल एस्टेट कंपनियों के डाटा एनालिटिक्स विशेषज्ञ इसे भारत में सबसे बड़े रियल एस्टेट सौदों में से एक मान रहे हैं. आपको बता दें, यह डील 2 दिसंबर को रजिस्टर की गई. इस 6 BHK पेंटहाऊस का बिल्ट-अप क्षेत्र 11 हजार से 16 हजार 500 वर्ग फुट तक है. इसमें हर मास्टर बेडरूम के साथ अलग से ड्रेसिंग एरिया, वॉशरूम, लिविंग रूम और फ्रंट बेडरूम डेक जैसी सुविधाएं हैं. पेंटहाउस में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी अलग से रहने का इंतजाम है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow